Redmi Note 14 5G: रेडमी नोट 14 5जी
रेडमी नोट 14 5G की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन – पर्पल, व्हाइट और ब्लैक में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके फीचर्स में 50MP सोनी कैमरा, TUV Eye प्रोटेक्शन, के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते है. इसमें 5110mAh की बैटरी मिलती है, इसका चार्जिंग अडाप्टर 45W का है। फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 2100nits की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इन बिल्ट AI फीचर भी मिलता है। Redmi Note 14 5G की फर्स्ट सेल 13 दिसंबर, 2024 को शुरू होगी। यह भी पढ़ें– WhatsApp में ऑन कर लें ये खास सेटिंग्स, कोई नहीं लगा पाएगा प्राइवेसी में सेंध Redmi Note 14 Pro 5G: रेडमी नोट 14 प्रो 5जी
रेडमी नोट 14 प्रो 5जी की शुरुआती कीमत 23999 रुपये है। कलर ऑप्शन में ग्रीन, ब्लैक और पर्पल का विकल्प मिल जाएगा।यह स्मार्टफोन IP66+ रेटिंग के साथ आता ह। कैमरे के लिहाज से देखें तो 50 मेगापिक्सेल सोनी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5500mAh की है, इसमें 45W का टर्बो चार्जिंग अडॉप्टर दिया गया है। यह फोन 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2, इन बिल्ट AI मिलता है। इसकी भी फर्स्ट सेल 13 दिसंबर, 2024 को शुरू होगी।
यह भी पढ़ें– अगले हफ्ते रिलीज होगा Apple iOS 18.2 अपडेट, मिलेंगे ये नए फीचर्स Redmi Note 14 Pro+ 5G: रेडमी नोट 14 प्रो+ 5जी
रेडमी नोट 14 प्रो+ 5जी तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ब्लैक, पर्पल में लाया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29999 रुपये राखी गई है। इसकी भी फर्स्ट सेल 13 दिसंबर को शुरू होगी। इन सभी स्मार्टफोंस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है।