आपको बता दें कि कंपनी ने इस फीचर को पिछले साल लॉन्च किया था, जहां रिक्रूटर्स और कंपनियां अपनी जॉब की लिस्टिंग करती हैं। पहले इसे बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया था जो कुछ यूजर्स के लिए था, लेकिन अब सभी यूजर्स इसका इसका उपयोग कर पाएंगे। चलिए डिटेल में इस फीचर के बारे में समझते हैं।
यह भी पढ़ें– भारत में शुरू हुई Realme GT 7 Pro फोन की प्री-बुकिंग, जानें कब होगा लॉन्च? Elon Musk ने 2022 में प्लेटफॉर्म अधिग्रहण किया था, उसके बाद से इसमें कई बदलाव किए हैं। जिसमें – लॉन्ग वीडियो शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग, लॉन्ग पोस्ट, एडिटिंग ऑप्शन और लाइव अपडेट जैसे फीचर्स शामिल हैं। जॉब सर्च फीचर आने से, एक्स प्लेटफॉर्म लिंक्डइन यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। हालांकि लोगों को यह फीचर कितना पसंद आएगा, ये सवाल आने वाले समय पर छोड़ते हैं।
How it Works: कैसे करता है काम?
X का यह नया हायरिंग फीचर जो पहले कुछ लोगों के लिए था वहीं अब मुख्य तौर पर उन संस्थानों के लिए डिजाइन किया गया है जो प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड हैं। कंपनी ने पहले इस हायरिंग फीचर को बीटा वर्जन में टेस्ट किया था, जो कंपनियों और कैंडिडेट्स दोनों को उनके लिए नौकरी के सही अवसर तलाशने में मदद करता है। यह भी पढ़ें– दुनिया का सबसे पतला फोन होगा iPhone 17 Slim, जानें लॉन्च और खूबियों से जुड़ी पूरी डिटेल जॉब सर्च फीचर X-Hiring डेटाबेस का उपयोग करेगा। जब कंपनियां जॉब पोस्टिंग करेंगी तो यूजर्स को अपने सर्च रिजल्ट में ये लिस्टिंग देखने को मिलेंगी। साथ ही इसमें एक एप्लीकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) ऐड किया गया है, जो हायरिंग कंपनियों को XML फीड के जरिए कैंडिडेट का डेटा उपलब्ध कराएगा।