कैसे करें इस्तमाल स्टेप 1– सबसे पहले इस एक्सटेंशन को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए क्रोम स्टोर पर जाकर फेसबुक फ्लैट टाइप करें और एक्सटेंशन सर्च करें। इसके बाद ‘एड टू क्रोम’ ऑप्शन पर क्लिक करें। एक बार क्रोम में जुड़ जाने के बाद ये ‘एडेड टू क्रोम’ मैसेज दिखाएगा।
स्टेप 2-क्रोम ब्राउजर में ये एक्सटेंशन ऐड करने के बाद अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर जाकर उसे रीफ्रेश करें, अब आपकी प्रोफाइल नए लुक में दिखेगी। यहां लेफ्ट पैनल के सभी आइकन्स एक पैकेज में बदल जाएंगे। जैसे फीड्स के लिए एक अलग पैनल, ऐप्स के लिए अलग और आपका होम पेज ज्यादा बड़ा दिखने लगेगा।
स्टेप 3– लेफ्ट साइड एरिया में एक दूरबीन का आइकन बना दिखेगा। इस आइकन पर क्लिक करने से आपको पता चलेगा की आपके किस फ्रेंड ने आपकी प्रोफाइल विजिट की है। इस एक्सटेंशन से ये पता नहीं चलेगा की किसने कितनी बार आपकी प्रोफाइल देखी है।