इन डिवाइस पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप
कंपनी हर साल ऐसे कदम उठती है जिससे कि, ऐप की सिक्योरिटी और फंक्शनैलिटी नई टेक्नॉलजीज के साथ सही तरीके से काम करती रहे। आपको बता दें कि, एंड्रॉयड KitKat साल 2013 में आया था, कुल मिलाकर बहुत पुराने स्मार्टफोन्स पर अब वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। हालांकि, अन्य डिवाइसेज पर पहले की तरह सुचारू रूप से काम करता रहेगा। यह भी पढ़ें– BSNL के इस प्लान से अब 13 महीने की रिचार्ज से छुट्टी, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 790GB डेटा
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी कहा कि, पुराने एंड्रॉयड वर्जन्स पर ऐप के नए अपडेट को सपोर्ट करने की कैपेसिटी नहीं होती है, जो सिक्योरिटी के लिहाज से अच्छा नहीं है। वॉट्सऐप के इस फैसले के बाद कई डिवाइसेज पर काम करना बंद हो जाएगा। इसमें खासतौर पर सैमसंग, एलजी, सोनी आदि ब्रांड के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। हालांकि, एलजी अब स्मार्टफोन बिजनेस से कोशों दूर है। यह भी पढ़ें– 15000 रुपये के बजट में खरीद सकते हैं ये धांसू फोन; Redmi से लेकर Motorola तक लिस्ट में
मोटोरोला – मोटो जी (पहली पीढ़ी), रेजर एचडी, मोटो ई 2014
एचटीसी – वन एक्स, वन एक्स+, डिजायर 500, डिजायर 601
एलजी – एलजी ऑप्टिमस जी, नेक्सस 4, जी2 मिनी, एल90
सोनी – एक्सपीरिया जेड, एक्सपीरिया एसपी, एक्सपीरिया टी, एक्सपीरिया वी
किन फोन्स में नहीं चलेगा वॉट्सऐप?
नीचे कुछ फोन्स की लिस्ट शेयर की जा रही है जिन पर अब वॉट्सऐप नहीं चलेगा। सैमसंग – गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी एस3, गैलेक्सी एस4 मिनी, गैलेक्सी ऐस 3मोटोरोला – मोटो जी (पहली पीढ़ी), रेजर एचडी, मोटो ई 2014
एचटीसी – वन एक्स, वन एक्स+, डिजायर 500, डिजायर 601
एलजी – एलजी ऑप्टिमस जी, नेक्सस 4, जी2 मिनी, एल90
सोनी – एक्सपीरिया जेड, एक्सपीरिया एसपी, एक्सपीरिया टी, एक्सपीरिया वी
यह भी पढ़ें– e-Pan Card का ईमेल आए तो हो जाएं सतर्क, भूल से भी न करें ये गलती
Apple यूजर्स भी होंगे प्रभावित
वॉट्सऐप के इस फैसले के बाद से Apple यूजर्स को भी प्रभावित होंगे। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि, 5 मई 2025 से 15.1 से पहले के iOS वर्जन पर चलने वाले आईफोन पर सपोर्ट नहीं करेगा। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को 5 महीने की टाइम-लाइन दे रही है, जिससे कि वे अपडेटेड iOS वर्जन पर स्विच कर लें। कुल मिलाकर इसमें iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus वाले यूजर्स के फोन में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। इन आईफोन यूजर्स को अपने फोन को नए वर्जन में अपग्रेड करना होगा।