साइज के हिसाब से मैनेज कर सकेंगे फाइल्स को
व्हाट्सए के नए टूल के जरिए यूजर्स ज्यादा स्पेस घेरने वाली फाइल्स की पहचान आसानी से कर सकेंगे। इसके साथ ही साइज के हिसाब से भी फाइल्स को मैनेज करना आसान होगा। यहां तक की सिलेक्टेड फाइल्स को डिलीट करने से व्हाट्सएप में पहले प्रिव्यू का ऑप्शन भी आ गया है।
व्हाट्सए के नए टूल के जरिए यूजर्स ज्यादा स्पेस घेरने वाली फाइल्स की पहचान आसानी से कर सकेंगे। इसके साथ ही साइज के हिसाब से भी फाइल्स को मैनेज करना आसान होगा। यहां तक की सिलेक्टेड फाइल्स को डिलीट करने से व्हाट्सएप में पहले प्रिव्यू का ऑप्शन भी आ गया है।
यह भी पढ़ें—हैकर्स भी लीक नहीं कर पाएंगे आपकी Whatsapp Chat, इन बातों का रखें ध्यान मिलेगी चेतावनी
बता दें कि व्हाट्सएप फीचर अभी Storage and data ऑप्शन में ही उपलब्ध है। हालांकि अब यह Manage storage ऑप्शन में मिलेगा। इसके अलावा एक नया स्टोरेज बार भी है, जिस पर आपको यह पता चलेगा कि व्हाट्सएप ने कितना स्पेस लिया है। दूसरे एप्स और आइटम ने कितनी स्टोरेज घेरे हैं और कितना स्पेस बाकी बचा है। इसके साथ ही स्टोरेज फुल होने पर व्हाट्सएप यूजर्स को इसकी चेतावनी देगा और स्टोरेज खाली करने का भी सुझाव देगा।
बता दें कि व्हाट्सएप फीचर अभी Storage and data ऑप्शन में ही उपलब्ध है। हालांकि अब यह Manage storage ऑप्शन में मिलेगा। इसके अलावा एक नया स्टोरेज बार भी है, जिस पर आपको यह पता चलेगा कि व्हाट्सएप ने कितना स्पेस लिया है। दूसरे एप्स और आइटम ने कितनी स्टोरेज घेरे हैं और कितना स्पेस बाकी बचा है। इसके साथ ही स्टोरेज फुल होने पर व्हाट्सएप यूजर्स को इसकी चेतावनी देगा और स्टोरेज खाली करने का भी सुझाव देगा।
यह भी पढ़ें—7 दिन बाद अपने आप गायब हो जाएंगे WhatsApp मैसेज और चैट, यहां जानें पूरी प्रक्रिया देख सकेंगे फाइल का स्पेस साइज
इस नए टूल की सहायता से व्हाट्सएप यूजर्स को उन वीडियो और तस्वीरों के बारे में भी बताएगा, जिन्हेें कई बार फॉरवर्ड किया गया हो ताकि यूजर्स रिव्यू कर उन्हें डिलीट कर सकें। इसके अलावा लार्ज फाइल्स को शो करने वाला भी एक सेक्शन है। इसके स्टोरेज मैनेजमेंट में बड़ी फाइल से शुरू होकर सबसे छोटी फाइल द्वारा खपत की जाने वाली स्टोरेज दिखाई जाती है। यूजर्स प्रत्येक फाइल पर क्लिक कर देख सकते हैं कि किस फाइल ने कितना स्पेस लिया है। इसके बाद मैनेज पर क्लिक कर फाइल्स को सिलेक्ट करके उन्हे डिलीट कर सकते हैं।
इस नए टूल की सहायता से व्हाट्सएप यूजर्स को उन वीडियो और तस्वीरों के बारे में भी बताएगा, जिन्हेें कई बार फॉरवर्ड किया गया हो ताकि यूजर्स रिव्यू कर उन्हें डिलीट कर सकें। इसके अलावा लार्ज फाइल्स को शो करने वाला भी एक सेक्शन है। इसके स्टोरेज मैनेजमेंट में बड़ी फाइल से शुरू होकर सबसे छोटी फाइल द्वारा खपत की जाने वाली स्टोरेज दिखाई जाती है। यूजर्स प्रत्येक फाइल पर क्लिक कर देख सकते हैं कि किस फाइल ने कितना स्पेस लिया है। इसके बाद मैनेज पर क्लिक कर फाइल्स को सिलेक्ट करके उन्हे डिलीट कर सकते हैं।