टेक्नोलॉजी

6000 mAh की बड़ी बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ इस दिन लॉन्च होगा Realme 14x 5G फोन

Realme 14x 5G: फोन की कीमत का खुलासा तो लॉन्च के बाद ही होगा, लेकिन इसे 15,000 रुपये के बजट सेगमेंट में लाया जाएगा। ब्रांड दावा है कि यह अपकमिंग फोन दुनिया का सबसे सस्ता IP69-रेटेड स्मार्टफोन हो सकता है।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 01:26 pm

Rahul Yadav

Realme 14x 5G Launch Date India: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ब्रांड Realme 14x 5G को 18 दिसंबर देश में बिक्री के लिए उतारेगा। यह फोन IP69 रेटिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा। तो चलिए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डिटेल के बारे में।

Realme 14x 5G Design: लॉन्च और डिजाइन हाइलाइट्स?

Realme 14x 5G को ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे टीज किया है, टीज इमेज में फोन का फ्लैट-फ्रेम डिजाइन और एक शानदार डायमंड-कट ग्रेडिएंट बैक पैनल देखने को मिला है। इस फोन में रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है, साथ ही इसे तीन कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें– Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशंस लीक; फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ आया सामने

Realme 14x 5G Specs: कैसे हैं स्पेसिफिकेशंस?

Realme 14x 5G स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा, इसमें टॉप वेरिएंट के तौर पर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज देखने को मिलेगा। Realme 14x 5G में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए बेहतर है। धूल और पानी से बचाने के लिए IP69 रेटिंग देखने को मिलेगी। Realme 14x 5G के बैटरी पैक की बात करें तो, 6000 mAh की होगी। फोन के पावर बटन पर फिंगरप्रिंट देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें– OTT लवर्स के लिए तगड़ा है Jio का ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 2GB डेली डेटा के साथ मिलेगा फ्री Netflix

Realme 14x 5G Price: कितनी होगी कीमत?

फोन की कीमत का खुलासा तो लॉन्च के बाद ही होगा, लेकिन इसे 15,000 रुपये के बजट सेगमेंट में लाया जाएगा। ब्रांड दावा है कि यह अपकमिंग फोन दुनिया का सबसे सस्ता IP69-रेटेड स्मार्टफोन हो सकता है। अगर आप भी इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके आलावा आप इसे Realme की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें– ठंड में दस्ताने पहन के भी चला पाएंगे फोन, बस बदल लें अपने फोन की ये सेटिंग

Hindi News / Technology / 6000 mAh की बड़ी बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ इस दिन लॉन्च होगा Realme 14x 5G फोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.