हॉरिजन का ध्यान रखना जरूरी
जब भी स्मार्टफोन के जरिए आप फोटो क्लिक करें तो हॉरिजन पर ध्यान रखना जरूरी है। कई बार मौसम खराब होने या लाइट प्रॉपर न होने से ऑब्जेक्ट साफ नहीं दिखता है। वहीं कई स्मार्टफोन के कैमरों में वर्चुअल हॉरिजन का विकल्प आता है। इसके लिए जरिए इस समस्या को दूर कर साफ फोटो ली जा सकती है।
जब भी स्मार्टफोन के जरिए आप फोटो क्लिक करें तो हॉरिजन पर ध्यान रखना जरूरी है। कई बार मौसम खराब होने या लाइट प्रॉपर न होने से ऑब्जेक्ट साफ नहीं दिखता है। वहीं कई स्मार्टफोन के कैमरों में वर्चुअल हॉरिजन का विकल्प आता है। इसके लिए जरिए इस समस्या को दूर कर साफ फोटो ली जा सकती है।
लेंस डिस्टॉर्शन
जब भी स्मार्टफोन से फोटो क्लिक करते हैं तो ऑब्जेक्ट पर बहुत ध्यान देना होता है। कई बार कैमरों के लेंस की वजह से ऑब्जेक्ट खराब हो जाते हैं। जब फोटो वाइड एंगल लेंस से लिए जाते हैं तो ऑब्जेक्ट उभरे हुए नजर आते हैं, जिसे लेंस डिस्टॉर्शन कहते हैं। ऐसे में अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए कैमरे को फोकल लेंथ समेत ऑब्जेक्ट पर फोकस करना चाहिए।
जब भी स्मार्टफोन से फोटो क्लिक करते हैं तो ऑब्जेक्ट पर बहुत ध्यान देना होता है। कई बार कैमरों के लेंस की वजह से ऑब्जेक्ट खराब हो जाते हैं। जब फोटो वाइड एंगल लेंस से लिए जाते हैं तो ऑब्जेक्ट उभरे हुए नजर आते हैं, जिसे लेंस डिस्टॉर्शन कहते हैं। ऐसे में अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए कैमरे को फोकल लेंथ समेत ऑब्जेक्ट पर फोकस करना चाहिए।
यह भी पढ़ें— बार-बार आ रही इनकमिंग कॉल्स से हैं परेशान तो बिना Airplane Mode ऑन किए ऐसे बचें व्हाइट बैलेंस
एक अच्छी फोटो में कलर्स का काफी महत्व होता है। फोटो क्लिक करते वक्त इसके लिए व्हाइट बैलेंस करते हैं। व्हाइट बैलेंस सही न होने से फोटो के कलर्स फैलने की संभावना रहती है। इसके साथ ही फोटो की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट पर भी इसका असर होता है। इस वजह से फोटो खींचते वक्त फोन के कैमरे में व्हाइट बैलेंस मोड को ऑन रखना चाहिए। इसके लिए आपको फोन के कैमरे में व्हाइट बैलेंस मोड ऑन करना होगा।
एक अच्छी फोटो में कलर्स का काफी महत्व होता है। फोटो क्लिक करते वक्त इसके लिए व्हाइट बैलेंस करते हैं। व्हाइट बैलेंस सही न होने से फोटो के कलर्स फैलने की संभावना रहती है। इसके साथ ही फोटो की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट पर भी इसका असर होता है। इस वजह से फोटो खींचते वक्त फोन के कैमरे में व्हाइट बैलेंस मोड को ऑन रखना चाहिए। इसके लिए आपको फोन के कैमरे में व्हाइट बैलेंस मोड ऑन करना होगा।
यह भी पढ़ें— इंटरनेट यूज करते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं रहेगा सिक्योरिटी संबंधित कोई खतरा ट्राइपॉड का इस्तेमाल
स्मार्टफोन से फोटो खींचते वक्त फोन हिलना नहीं चाहिए। अगर फोन हिला तो फोटो खराब हो जाएगी। इससे बचने के लिए आप ट्राइपॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्राइपॉड के जरिए कैमरा स्थिर हो जाता है और फोटो खराब होने की चांस नहीं रहते हैं।
स्मार्टफोन से फोटो खींचते वक्त फोन हिलना नहीं चाहिए। अगर फोन हिला तो फोटो खराब हो जाएगी। इससे बचने के लिए आप ट्राइपॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्राइपॉड के जरिए कैमरा स्थिर हो जाता है और फोटो खराब होने की चांस नहीं रहते हैं।