बता दें कि अभी तक जियो का कोई भी प्लान लेने पर यूजर्स को प्लान के हिसाब से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए फ्री मिनट मिलते थे। फ्री मिनट खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से आईयूसी रिचार्ज करना होता था। अब 1 जनवरी के बाद से इसकी जरूरत नहीं होगी। अब यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनमिलिटेड फ्री कॉलिंग कर सकेंगे।
जियो ने एक बयान में कहा कि वो अपने सभी ऑफ-नेट ( जियो से अन्य नेटवर्क पर) डॉमेस्टिक कॉलिंग के लिए 1 जनवरी, 2021 से कोई चार्ज नहीं करेंगे। कंपनी ने अपने फ्री डोमेस्टिक वॉयस कॉलिंग के वादे को पूरा किया है। यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे। बता दें कि सितंबर 2019 से पहले भी जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा थी।
बता दें कि अक्टूबर माह में जियोे ने लगभग 22 लाख यूजर्स जोड़े हैं। इस बात का खुलासा ट्राई की रिपोर्ट में हुआ। वहीं जियो के कुल यूजर्स की बात करें तो इसके यूजर्स की संख्या करीब 40 करोड़ है। वायरलाइन सब्सक्राइबर्स की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर में सबसे ज्यादा 2,45,912 ग्राहक जोड़ें हैं। हालांकि मोबाइल यूजर्स जोड़ने के मामले में अक्टूबार माह में एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ दिया।