scriptटेलिकॉम कंपनियों को राहत; TRAI के इस कदम से देश के 1.2 अरब मोबाइल यूजर्स को मिलेगी स्पैम कॉल्स से निजात | TRAI to relieve Jio Airtel BSNL VI users with new DND app to combat spam calls All Details Here | Patrika News
टेक्नोलॉजी

टेलिकॉम कंपनियों को राहत; TRAI के इस कदम से देश के 1.2 अरब मोबाइल यूजर्स को मिलेगी स्पैम कॉल्स से निजात

TRAI: नई ऐप के आने के बाद जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को राहत मिलने वाली है। टेलिकॉम कंपनीयों को राहत इसलिए मिलेगी क्योंकि…

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 10:28 am

Rahul Yadav

TRAI
Telecom Regulatory Authority of India: TRAI यानि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण देश के 1.2 अरब मोबाइल यूजर्स को स्पैम कॉल्स की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्पैम कम्युनिकेशन को रोकने के लिए, TRAI ने कमर्शियल कम्युनिकेशन से जुड़े नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके लिए एक नए ‘डू-नॉट-डिस्टर्ब’ (DND) ऐप की पेशकश की जाएगी।यह नया ऐप यूजर्स को अपने फोन पर आने वाली स्पैम कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करने में सक्षम बनाएगा।

इस ऐप में क्या कुछ मिलेगा खास?

हालिया दिनों में स्पैम कॉल्स मैसेज के जरिए होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं में काफी तेजी देखने को मिली है। यही सब देखते हुए TRAI ने इससे निबटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐप को अगले साल पेश किया जा सकता है। TRAI की तरफ से इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को शामिल करने की तकनीकी संभावना का आकलन करने की बात कही गई है। इन सभी फीचर्स की टेस्टिंग के दो महीने बाद लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें– 5,840mAh की बैटरी, 12GB रैम और धांसू फीचर्स के साथ इस दिन लॉन्च होगा Oppo A5 Pro; जानें सबकुछ डिटेल में

AI की मदद से ब्लॉक हो रहे हैं स्पैम कॉल नंबर

भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने AI स्पैम फिल्टर लॉन्च करने के बाद से करीब 800 आर्गेनाइजेशंस और 1.8 मिलियन से ज्यादा मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया है। टेलीकम्युनिकेशन्स ऑपरेटर पहले से ही नेटवर्क लेवल पर इन AI फिल्टर्स का उपयोग करके स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर रहे हैं। यही सब देखते हुए TRAI का मानना है कि, इस ब्लॉकिंग फीचर को सभी यूजर्स स्तर तक पहुंचाना जरूरी हो गया है, इसके लिए DND ऐप इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें– Honor ने लॉन्च किया ये धांसू फोन; 16GB रैम, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, मिलते हैं ये तगड़े फीचर्स, कीमत इतनी

इन टेलिकॉम कंपनियों को मिलेगी राहत

नई ऐप के आने के बाद जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को राहत मिलने वाली है। टेलिकॉम कंपनीयों को राहत इसलिए मिलेगी क्योंकि, DND ऐप के आने के बाद यह काम AI करेगा, स्पैम कॉल्स और मैसेजेस को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। आपको बता दें, पहले सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर ऐसी कॉल्स पर तत्काल रोक लगाए जाने के लिए दबाव था, लेकिन इस खबर से मामला अलग ही नजर आ रहा है।

Hindi News / Technology / टेलिकॉम कंपनियों को राहत; TRAI के इस कदम से देश के 1.2 अरब मोबाइल यूजर्स को मिलेगी स्पैम कॉल्स से निजात

ट्रेंडिंग वीडियो