इस ऐप में क्या कुछ मिलेगा खास?
हालिया दिनों में स्पैम कॉल्स मैसेज के जरिए होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं में काफी तेजी देखने को मिली है। यही सब देखते हुए TRAI ने इससे निबटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐप को अगले साल पेश किया जा सकता है। TRAI की तरफ से इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को शामिल करने की तकनीकी संभावना का आकलन करने की बात कही गई है। इन सभी फीचर्स की टेस्टिंग के दो महीने बाद लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है। यह भी पढ़ें– 5,840mAh की बैटरी, 12GB रैम और धांसू फीचर्स के साथ इस दिन लॉन्च होगा Oppo A5 Pro; जानें सबकुछ डिटेल में
AI की मदद से ब्लॉक हो रहे हैं स्पैम कॉल नंबर
भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने AI स्पैम फिल्टर लॉन्च करने के बाद से करीब 800 आर्गेनाइजेशंस और 1.8 मिलियन से ज्यादा मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया है। टेलीकम्युनिकेशन्स ऑपरेटर पहले से ही नेटवर्क लेवल पर इन AI फिल्टर्स का उपयोग करके स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर रहे हैं। यही सब देखते हुए TRAI का मानना है कि, इस ब्लॉकिंग फीचर को सभी यूजर्स स्तर तक पहुंचाना जरूरी हो गया है, इसके लिए DND ऐप इस्तेमाल किया जाएगा। यह भी पढ़ें– Honor ने लॉन्च किया ये धांसू फोन; 16GB रैम, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, मिलते हैं ये तगड़े फीचर्स, कीमत इतनी