टेक्नोलॉजी

बिजली कटने से परेशान हैं तो घर लाएं यह एलईडी बल्ब, बिना बिजली के पांच घंटे तक जलेगा

बार- बार बिजली कटने से परेशान हैं तो ले आएं अपने घर इनवर्टर एलईडी बल्ब। यह बल्ब लाइट चली जाने के बाद भी 5 घंटों तक रोशनी देंगे । ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर इन एलईडी बल्ब को आसानी से खरीदा जा सकता है। यह बल्ब कई वैरायटी के मार्केट में उपलब्ध है। जिनकी कीमत 175 से लेकर 700 रुपये तक है।

Sep 20, 2022 / 11:21 am

Anand Shukla

इनवर्टर एलईडी बल्ब बिना बिजली के 5 घंटो तक जलता है

बरसात के मौसम में पानी और आंधी आने से अक्सर लाइट कटने का डर बना रहता है। ऐसे में हमें खाना बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है और जो बच्चे घर में पढ़ाई कर रहे हैं उन बच्चों को भी पढ़ाई करने में दिक्कत का समाना करना है। अगर आप भी ऐसी परेशानी करना का सामना कर रहे हैं तो अपने घर में इनवर्टर एलइडी बल्ब ले आए।
मार्केट में मिलने वाले इनवर्टर एलईडी बल्ब इस समय काफी चर्चा में बना हुआ हैं। यह बल्ब अपने आप में खास हैं। लाइट चली जाने के बाद भी यह बल्ब पांच घंटे तक रोशनी देते हैं। ऐसे में घर में इनवर्टर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और पैसे की बचत होती है।
समय के साथ-साथ हमारे आपके द्वारा रोजमर्रा के जीवन में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी आधुनिक होते जा रहे हैं। आधुनिकता के इस दौर में कई काम काफी आसान हो गए है। असल में यह इनवर्टर बल्ब जब लाइट रहती है और जल रहा होता है तब ही चार्ज हो जाता है। लाइट चली जाने के बाद भी जलता रहता है। एक बार यह बल्ब पूरी तरह से चार्ज हो गया है तो लगभग 5 घंटों तक रोशनी देता है। ऐसे में हमें इनवर्टर की आवश्यकता नहीं होती है ।
यह भी पढ़ें

देवरिया : जर्जर मकान गिरने से 3 लोगों की मौत,मृतक के परिजनों से मिले डीएम जेपी सिंह

ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर उपलब्ध हैं इनवर्टर एलईडी बल्ब
अगर आप बिजली कटने से परेशान हैं तो परेशान होनी कोई दिक्कत नहीं है । आप अपने घर में इनवर्टर एलइडी बल्ब ला करके लगा सकते हैं जिससे लाइट ना रहने पर आपके घर में उजाला रहेगा । आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर जा करके या अपने नजदीकी कोई इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर जा करके इस एलईडी बल्ब को सकते हैं। यह बल्ब कई वैरायटी में मार्केट में उपलब्ध है। जिनकी कीमत 175 से लेकर 700 रुपये तक है।
खास बात यह है कि यह बल्ब एलईडी के होते हैं। लिहाजा यह कम बिजली में ही चार्ज हो जाते हैं। जहां एक ओर यह कम बिजली का उपयोग करते हैं। वहीं दूसरी ओर कम बिजली में यह चार्ज हो जाते हैं। जिसके बाद यह 5 घंटे तक रोशनी उपलब्ध कराते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा उपयोग हो रहा इनवर्टर एलईडी बल्ब
दरअसल इनवर्टर एलईडी बल्ब की डिमांड बीते कुछ दिनों में अधिक बढ़ी है। इनवर्टर एलईडी बल्ब को ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उपयोगी बताया जा रहा है। हम आपको बता दें कि आज भी कुछ ऐसे गांव हैं जहां तक अभी बिजली पहुंची हैं और बिजली पहुंच भी गई तो लाइट ही भरपूर नहीं आ रही है। ऐसे में वह लोग इनवर्टर एलईडी बल्ब का प्रयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

थप्पड़बाज दरोगा को एसपी ने किया लाइन हाजिर, गुमशुदी भतीजी की रिपोर्ट लिखाने थाने गया था युवक

इनवर्टर एलईडी बल्ब एक बार चार्ज हो जाने के बाद यह काफी देर तक रोशनी उपलब्ध कराते हैं। ऐसे में यह लोगों के बीच पसंद किए जा रहे हैं। सामान्य एलईडी बल्ब की अपेक्षा इन बल्ब की कीमत थोड़ी अधिक जरूर है लेकिन इसके फायदे को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग इनवर्टर एलईडी बल्ब खरीद रहे हैं।

Hindi News / Technology / बिजली कटने से परेशान हैं तो घर लाएं यह एलईडी बल्ब, बिना बिजली के पांच घंटे तक जलेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.