Disappearing messages
व्हाट्सएप का यह फीचर वैसे तो बहुत काम का है लेकिन यह नुकसानदायक भी हो सकता है। इस फीचर के जरिए भेजे जाने व्हाट्सएप मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं। हालांकि प्राइवेसी के लिए यह सही नहीं हैं क्योंकि इसमें अपने आप डिलीट होने वाले मैसेज कम से कम 7 दिन तक रहते हैं। उस वक्त तक ये मैसेज नोटिफिकेशन में मौजूद रहते हैं। इन चैट्स या मैसेज को कोई दूसरा यूजर कैप्चर कर सकता है। वहीं मैसेज रिसीव करने वाला यूजर उन मैसेज को बैकअप में रख सकता है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से चैट तुरंत डिलीट कर दें।
व्हाट्सएप का यह फीचर वैसे तो बहुत काम का है लेकिन यह नुकसानदायक भी हो सकता है। इस फीचर के जरिए भेजे जाने व्हाट्सएप मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं। हालांकि प्राइवेसी के लिए यह सही नहीं हैं क्योंकि इसमें अपने आप डिलीट होने वाले मैसेज कम से कम 7 दिन तक रहते हैं। उस वक्त तक ये मैसेज नोटिफिकेशन में मौजूद रहते हैं। इन चैट्स या मैसेज को कोई दूसरा यूजर कैप्चर कर सकता है। वहीं मैसेज रिसीव करने वाला यूजर उन मैसेज को बैकअप में रख सकता है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से चैट तुरंत डिलीट कर दें।
यह भी पढ़ें— जानिए क्या है GB WhatsApp? इसका इस्तेमाल पहुंचा सकता है आपको नुकसान iCloud पर बैकअप
आईफोन यूजर्स को व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते वक्त एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसका बैकअप iCloud पर न लें। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोई भी WhatsApp चैट iCloud में जाने के बाद एप्पल की प्रॉपर्टी हो जाती है। चैट आईक्लाउड में पहुंचने के बाद decrypted हो जाती है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां एप्पल से उन चैट्स को हासिल कर सकती हैं। इसी वजह से एक्सपर्ट्स व्हाट्सएप चैट का बैकअप iCloud में लेने से मना करते हैं।
आईफोन यूजर्स को व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते वक्त एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसका बैकअप iCloud पर न लें। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोई भी WhatsApp चैट iCloud में जाने के बाद एप्पल की प्रॉपर्टी हो जाती है। चैट आईक्लाउड में पहुंचने के बाद decrypted हो जाती है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां एप्पल से उन चैट्स को हासिल कर सकती हैं। इसी वजह से एक्सपर्ट्स व्हाट्सएप चैट का बैकअप iCloud में लेने से मना करते हैं।
यह भी पढ़ें— WhatsApp पर किसी पुराने मैसेज को कैसे ढूंढे? तुरंत आ जाएगा सामने डिफॉल्ट सेव्ड इमेज्स
कई बार व्हाट्सएप पर आने वाले वीडियो और फोटो अपने आप सेव हो जाते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में भी ऐसा हो रहा है तो तुरंत इसकी सेटिंग बदल लें। साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, फोटोज कई बार ट्रोजन होर्स की तरह काम करते हैं। ऐसे फोटोज की मदद से हैकर्स यूजर्स के फोन को बड़ी आसानी से हैक कर सकते हैं। इससे बचने के लिए अपने WhatsApp सेटिंग में जाएं। वहां चैट्स को क्लिक करके Save to Camera Roll को बंद कर दें।
कई बार व्हाट्सएप पर आने वाले वीडियो और फोटो अपने आप सेव हो जाते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में भी ऐसा हो रहा है तो तुरंत इसकी सेटिंग बदल लें। साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, फोटोज कई बार ट्रोजन होर्स की तरह काम करते हैं। ऐसे फोटोज की मदद से हैकर्स यूजर्स के फोन को बड़ी आसानी से हैक कर सकते हैं। इससे बचने के लिए अपने WhatsApp सेटिंग में जाएं। वहां चैट्स को क्लिक करके Save to Camera Roll को बंद कर दें।