टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy Unpacked Event की तारीख का एलान; लॉन्च होंगे कई प्रोडक्ट्स, प्री-बुकिंग पर मिलेगा फायदा, ये रही पूरी डिटेल

Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग ने अपने इस इवेंट के लिए प्री-बुकिंग स्टार्ट कर दिया है, यूजर्स 1999 रुपये के अमाउंट के साथ प्री-बुकिंग कर सकते हैं। सैमसंग के मुताबिक प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स 5000 रुपये तक के बेनिफिट्स ले सकते हैं।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 03:00 pm

Rahul Yadav

Samsung Galaxy Unpacked Event 2025: दिग्गज ब्रांड सैमसंग ने इस साल होने वाले अपने सबसे बड़े इवेंट की तारीख का एलान कर दिया है। इस इवेंट में सैमसंग अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S25 Series को भी पेश कर सकती है। चलिए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी पूरी डिटल के बारे में।

कब होगा Samsung Galaxy Unpacked Event इवेंट?

Samsung Galaxy Unpacked Event की डेट कंफर्म हो गई है, इसका आयोजन कैलिफोर्निया के San Jose में 22 जनवरी 2025 को होगा। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Samsung के YouTube चैनल, Samsung.com, Samsung News Room होगी। भारतीय समय के अनुसार इवेंट की शुरुआत रात 11:30 बजे होगी।
यह भी पढ़ेंभारत में आज लॉन्च होगी OnePlus 13 Series, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

प्री-बुकिंग पर 5000 रुपये का होगा फायदा

सैमसंग ने अपने इस इवेंट के लिए प्री-बुकिंग स्टार्ट कर दिया है, यूजर्स 1999 रुपये के अमाउंट के साथ प्री-बुकिंग कर सकते हैं। सैमसंग के मुताबिक प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स 5000 रुपये तक के बेनिफिट्स ले सकते हैं। प्री-बुकिंग 22 जनवरी तक जारी रहेगी।

क्या कुछ होगा लॉन्च?

इस इवेंट में सैमसंग Galaxy S25 Series को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सीरीज में इस बार एक नया डिवाइस Galaxy S25 Slim भी लॉन्च किया जा सकता है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकते हैं। इसके आलावा, अपग्रेड कैमरा सिस्टम के भी आने की उम्मीद है। इसमें 50MP का नया 3x टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिल सकता है। इसके आलावा अल्ट्रा मॉडल में 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंRedmi 14C 5G खरीदें या Realme Narzo 70x 5G पर करें विचार; 12 हजार में आपके लिए कौन सा फोन रहेगा बेस्ट?

Hindi News / Technology / Samsung Galaxy Unpacked Event की तारीख का एलान; लॉन्च होंगे कई प्रोडक्ट्स, प्री-बुकिंग पर मिलेगा फायदा, ये रही पूरी डिटेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.