टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy S25 Edge होगा का सबसे पतला फोन; कंपनी ने टीजर जारी कर किया कंफर्म, जानें कब होगा लॉन्च?

Samsung Galaxy S25 Edge: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च होने के बाद Apple के अपकमिंग iPhone 17 Air को कड़ी टक्कर देगा। iPhone 17 Air केवल 5.8mm पतला होगा…

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 11:24 am

Rahul Yadav

Samsung Galaxy S25 Edge Teased: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने Galaxy S25, Galaxy S25+, और Galaxy S25 Ultra को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने अपने सबसे पतले फोन को भी आधिकारिक तौर पर टीज किया है, जिसे Samsung Galaxy S25 Edge के नाम से पेश किया जाएगा।

Galaxy Unpacked Event में हुआ टीज

सैमसंग ने 22 जनवरी 2025 को हुए Galaxy Unpacked Event में इस नए फोन की झलक दिखाई। यह फोन केवल 6.4mm पतला होगा और इसमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। यह फोन इस साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें– Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर खासियत तक सब कुछ डिटेल में

Galaxy S25 सीरीज के मॉडल्स और कीमत

Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ दमदार फीचर्स दिए गए हैं। यह सीरीज भारतीय बाजार में 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। सैमसंग Galaxy S25 सीरीज के इन तीनों स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए लिंक पर जाया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge के संभावित फीचर्स

Galaxy S25 Edge में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसे सैमसंग खास तौर पर घरेलू यानि दक्षिण कोरियाई बाजार में लॉन्च कर सकती है।

Apple iPhone 17 Air को मिलेगी टक्कर

Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च होने के बाद Apple के अपकमिंग iPhone 17 Air को कड़ी टक्कर देगा। iPhone 17 Air केवल 5.8mm पतला होगा और इसमें फिजिकल सिम स्लॉट नहीं होगा। हालांकि, इसे चीन में लॉन्च नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें– महंगे रिचार्ज से छुट्टी! Airtel ने पेश किए सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान, जानें कीमत और बेनिफिट

Hindi News / Technology / Samsung Galaxy S25 Edge होगा का सबसे पतला फोन; कंपनी ने टीजर जारी कर किया कंफर्म, जानें कब होगा लॉन्च?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.