सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी S25 सीरीज में नए गैलेक्सी AI फीचर्स होंगे, जिनमें “Now Brief” और “Night Video with Audio Eraser” शामिल हैं। यूजर्स, सैमसंग नोट्स जैसी ऐप्स में गूगल जेमिनी फीचर्स का भी उपयोग कर सकते हैं। गैलेक्सी S25 सीरीज को सात साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
![Samsung Galaxy S25](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/Copy-of-Logo-Banner-1-1.png?w=640)
कितनी है सैमसंग गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ की कीमत?
ग्लोबल मार्केट में सैमसंग ने गैलेक्सी S25 को 799 डॉलर (लगभग 69,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, यह प्राइस 12GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए है। इसका 12GB + 256GB वेरिएंट 859 डॉलर (लगभग 74,300 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग ने 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी S25+ की कीमत 999 डॉलर (लगभग 86,400 रुपये) से शुरू होती है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए है। इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,119 डॉलर (लगभग 96,700 रुपये) है।
![Samsung Galaxy S25 Plus](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/Copy-of-Logo-Banner-2.png?w=640)
कलर ऑप्शन?
सैमसंग ने बताया कि गैलेक्सी S25 को Icy Blue, Mint, Navy और Silver Shadow कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि इसे कंपनी की वेबसाइट से Blueblack, Coralred और Pinkgold कलर्स में भी खरीदा जा सकेगा। ये स्मार्टफोन्स आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 7 फरवरी से अमेरिका में बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएंगे।भारत में कितनी है कीमत?
Samsung Galaxy S25 भारतीय बाजार में 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो बेस मॉडल 12GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। यह फोन 12GB + 256GB और 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी है। इसकी प्री-बुकिंग ओपन है। दूसरी तरफ, Samsung Galaxy S25+ के बेस 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 99,999 रुपये है। यह 12GB + 512GB वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा, इसकी भी कीमत का खुलासा होना बाकि है और प्री-बुकिंग ओपन है।
यह भी पढ़ें– अब 10 मिनट में आपके पास पहुंचेंगे iPhone सहित ये स्मार्टफोन, Blinkit ने स्टार्ट की ये नई सर्विस
सैमसंग गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स?
सैमसंग गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ दोनों डुअल सिम स्मार्टफोन हैं, जो एंड्रॉयड 15-बेस्ड One UI 7 पर काम करते हैं। इनमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर और 12GB LPDDR5x RAM है। ये स्मार्टफोन 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं, जबकि गैलेक्सी S25 में 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है। डिस्प्ले- गैलेक्सी S25 में 6.2-इंच का Full-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 2,600 निट्स है। वहीं, गैलेक्सी S25+ में 6.7-इंच (1,440×3,120 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, दोनों फोन का रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस समान हैं।
यह भी पढ़ें– फोन में बैटरी देख तय होता है Uber का किराया? Android और iPhone के लिए अलग हिसाब-किताब, X पर यूजर के दावे ने मचाया हंगामा कैमरा- दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें 2x इन-सेन्सर जूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर है। 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जिसमें 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर है, और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम, OIS और f/2.4 अपर्चर है। फ्रंट में दोनों स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसका f/2.2 अपर्चर है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस- कनेक्टिविटी के लिए दोनों स्मार्टफोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट करते हैं। धूल और पानी से बचाव के लिए इनमें IP68 रेटिंग है मिलती है। दोनों मॉडलों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
बैटरी और चार्जिंग – गैलेक्सी S25 में 4,000mAh की बैटरी है, जो 25W के चार्जर को सपोर्ट करता है। वहीं गैलेक्सी S25+ में 4,900mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W के चार्जर को सपोर्ट करती है। दोनों स्मार्टफोन में वायर्ड चार्जर अलग से बेचा जाएगा। दोनों फोन Fast Wireless Charging 2.0 (15W) और Wireless PowerShare के लिए रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं ।
डायमेंशन- गैलेक्सी S25 का साइज 146.9×70.5×7.2 मिमी और वजन 162 ग्राम है, जबकि गैलेक्सी S25+ का साइज 158.4×75.8×7.3 मिमी और वजन 190 ग्राम है। यह भी पढ़ें– 6,400mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा iQOO का नया 5G फोन! लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और खासियत