Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Offer:क्या है ऑफर डील?
ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर इस फ्लैगशिप फोन पर 51% का डिस्काउंट मिल रहा है। ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1,49,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन इस भारी भरकम डिस्काउंट के बाद अब इसकी प्रभावी कीमत 72,999 रुपये रह गई है। इसके आलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी बेनिफिट लिया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर बेनिफिट में 27,350 तक का लाभ उठाया जा सकता है। इसके बाद फोन की कीमत 45,649 रुपये हो जाएगी। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर पर मैक्सिमम बेनिफिट फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़ें– 1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा Whatsapp, देखें कहीं आपका फोन तो नहीं शामिल?
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Specs: स्पेसिफिकेशन?
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, इसमें 6.8 इंच की डायनामिक AMOLED 2X QHD+ 120Hz स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1750nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही OneUI सॉफ्टवेयर स्किन के अलावा कई Galaxy AI फीचर्स मिलते हैं। सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में S-Pen सपोर्ट भी ऑफर किया गया है।
कैमरे की बात करें तो, OIS के साथ 200MP का प्राइमरी लेंस मौजूद है, इसके आलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10MP टेलिफोटो सेंसर और 10MP पेरिस्कोप लेंस भी इस क्वाड कैमरा सेटअप में आते हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, साथ ही वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।