टेक्नोलॉजी

Samsung भारत में जल्द लॉन्च करेगा 4 नए बजट स्मार्टफोन, सामने आएं फीचर्स

Upcoming Samsung 5G Phones: इस खबर में हम आपको सैमसंग के इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसमें फीचर्स और अन्य डिटेल्स शामिल होंगी।

भारतJan 29, 2025 / 11:47 am

Rahul Yadav

Samsung Upcoming Phones in India
Samsung Upcoming Phones in India: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने हाल ही में भारत सहित ग्लोबल मार्केट अपनी फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया है। इसके बाद अब कंपनी भारतीय बाजार में अपने मिड और बजट रेंज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसके लिए सैमसंग ने अपने इन सस्ते फोन का सपोर्ट पेज भी लाइव कर दिया है, जिसमें फोन के मॉडल नंबर और कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। ये अपकमिंग फोन Galaxy A, Galaxy M और Galaxy F सीरीज के तहत लाए जाएंगे और पिछले साल आए मॉडल को रिप्लेस करेंगे। इन सभी फोन्स में 5G नेटवर्क सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें – Infinix ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन; कीमत 7 हजार रुपये से भी कम, मिलते हैं ये फीचर्स

लाइव हुआ सपोर्ट पेज

कंपनी की तरफ से Samsung Galaxy A06, Galaxy M16, Galaxy F06 और Galaxy F16 5G का सपोर्ट पेज भारत में लाइव कर दिया गया है। इनमें फोन्स में से Galaxy A06 और Galaxy F06 को बजट रेंज में लॉन्च किया जाएगा, जिनकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। इन दोनों फोन के फीचर्स लगभग समान होंगे। जबकि, Galaxy M16 और Galaxy F16 को 15,000 रुपये की रेंज में लाये जाने की सम्भावना है। इन दोनों फोन के फीचर्स भी लगभग समान होंगे। इन सभी स्मार्टफोन्स को इसके पहले भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर भी देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें – Jio, Airtel और Vi में कौन दे रहा सबसे सस्ता 84 दिन प्लान, यहां जानें

सामने आई मॉडल की डिटेल

सपोर्ट पेज पर Samsung Galaxy A06 को मॉडल नंबर SM-A066B/DS, Galaxy F06 को SM-E066B/DS, Galaxy F16 को SM-E166P/DS और Galaxy M16 को SM-M166P/DS के नाम से लिस्ट किया गया है। इन सभी स्मार्टफोन्स में डुअल सिम (DS) और 5G नेटवर्क सपोर्ट मिलेगा। सपोर्ट पेज पर कंपनी ने फोन का मॉडल नंबर दिखाया है, लेकिन कमर्शियल नाम क्या होगा, अभी रिवील नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें – भारत में जल्द लॉन्च होगा Nothing Phone 3; कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या कुछ होगा खास?

कैसे होंगे फीचर्स?

Samsung Galaxy A06 और Galaxy F06 में Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इन दोनों फोन में 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। ये फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे। जबकि, Galaxy M16 और Galaxy F16 में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी, 50MP ट्रिपल कैमरा और 13MP सेल्फी कैमरा हो सकते हैं। ये दोनों फोन भी Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के पेश किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy S25 खरीदें या फिर iPhone 16 पर करें विचार; जानें दोनों फ्लैगशिप फोन्स में कौन है बेस्ट?

Hindi News / Technology / Samsung भारत में जल्द लॉन्च करेगा 4 नए बजट स्मार्टफोन, सामने आएं फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.