टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुए Redmi Buds 6; 42 घंटे के बैकअप साथ मिलते हैं ये खास फीचर्स, कीमत महज इतनी

Redmi Buds 6: चार्जिंग केस के डाइमेंशन की बात करें तो 61.01×51.71×24.80mm का है, इनका वजन 43.2 ग्राम है। इयरबड का डाइमेंशन 31.13×21.34×23.5mm है और वजन 5 ग्राम है।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 08:12 pm

Rahul Yadav

Redmi Buds 6 Launched in India: Xiaomi ने भारतीय बाजार में आज Redmi Note 14 Series को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही ब्रांड ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स (Redmi Buds 6) को भी लॉन्च किया है। नए ईयरबड्स में 12.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर दिए गए हैं। साथ ही 5.5mm के माइक्रो पीजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक ड्राइवर्स का सपोर्ट मिलता है। ये 49dB ANC सपोर्ट के साथ आते हैं।
Redmi Buds 6 में IP54 रेटिंग मिलती है जो इसे डस्ट और पानी से बचाते हैं। इसके खास फीचर्स में रिमोट शटर मिलता है, जिससे यूजर कैमरा ट्रिगर को भी कंट्रोल कर पाएंगे। बैकअप की बात करें तो 42 घंटे तक का है। चलिए जानते हैं इस नए Buds की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
यह भी पढ़ें– Xiaomi Redmi Note 14 Series की भारत में ग्रैंड एंट्री; दमदार बैटरी, धांसू फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

Redmi Buds 6 Price in India: कितनी है कीमत?

प्राइस की बात करें तो 2,999 रुपये रखी गई है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon से खरीद पाएंगे। कलर ऑप्शन में Titan White, Ivy Green और Spectre Black का विकल्प मिलता है। इसकी सेल 13 दिसंबर से शुरू होगी। ब्रांड इस पर ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत 19 दिसंबर तक 2799 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें– सस्ता हो गया Redmi 13 5G स्मार्टफोन; 108MP कैमरा, 5030mAh बैटरी…यहां मिल रही धांसू डील

Redmi Buds 6 Specifications: स्पेसिफिकेशंस?

Redmi Buds 6 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें ड्यूल ड्राइवर सिस्टम मिलता है। 12.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर दिए गए हैं। साथ ही 5.5mm के माइक्रो पीजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक ड्राइवर्स भी मिलते हैं। इसमें 49dB ANC सपोर्ट मिलता है।
हर एक सिंगल ईयरबड में 10 घंटे (बिना ANC) का बैकअप मिलने का दावा किया गया है। इसके आलावा चार्जिंग केस के साथ 42 घंटे (बिना ANC) तक के बैकअप का दावा है। Redmi Buds 6 में क्विक चार्ज फीचर भी मिलता है जिसकी मदद से 10 मिनट की चार्जिंग में ये 4 घंटे का बैकअप मिल जाता है।
चार्जिंग केस के डाइमेंशन की बात करें तो 61.01×51.71×24.80mm का है, इनका वजन 43.2 ग्राम है। इयरबड का डाइमेंशन 31.13×21.34×23.5mm है और वजन 5 ग्राम है।

यह भी पढ़ें– WhatsApp में ऑन कर लें ये खास सेटिंग्स, कोई नहीं लगा पाएगा प्राइवेसी में सेंध

Hindi News / Technology / भारत में लॉन्च हुए Redmi Buds 6; 42 घंटे के बैकअप साथ मिलते हैं ये खास फीचर्स, कीमत महज इतनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.