5 मिनट में हुआ सोल्ड आउट
कंपनी ने बताया कि, Realme Neo 7 की लॉन्चिंग के बाद पहली सेल का पूरा स्टॉक महज 5 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गया। चीनी बाजार में इसकी कीमत 2,099 Yuan (लगभग 24462 रुपये) है। तीन कलर ऑप्शन; Meteor Black, Submarine Blue, और Starship में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह भी पढ़ें– 6000 mAh की बड़ी बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ इस दिन लॉन्च होगा Realme 14x 5G फोन
Realme Neo 7 Specifications: स्पेसिफिकेशंस?
Realme Neo 7 में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसके बावजूद भी इसकी मोटाई सिर्फ 8.56mm है। Realme Neo 7 की बैटरी में हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रोलाइट्स और हाई-ट्रांसपेरेंसी इलेक्ट्रोड शीट्स का यूज किया गया है, जिससे बैटरी की एनर्जी डेंसिटी 800 Wh/L तक बढ़ गई है। यह फोन Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ आता है। इसमें 6.78 इंच की BOE S2 डिस्प्ले मिलती है, इसका रेजोल्यूशन 2780 x 1264 पिक्सल है और 6,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है। इस फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 और IP68 रेटिंग मिलती है। इस पर चार साल की बैटरी वारंटी भी मिलती है।
Realme Neo 7 में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 + 8 मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें– OTT लवर्स के लिए तगड़ा है Jio का ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 2GB डेली डेटा के साथ मिलेगा फ्री Netflix