टेक्नोलॉजी

Realme GT 6T स्मार्टफोन पर मिल रहा है 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, ऐसे मिलेगी डील

Realme GT 6T स्मार्टफोन 6.78 इंच की फुल एचडी+ (1,264×2,780 पिक्‍सल्‍स) LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले के साथ आता है, रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz के बीच है।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 12:45 pm

Rahul Yadav

Realme GT 6T At Lowest Price: स्मार्टफोन ब्रांड रियालमी (Realme) ने इसी साल के मई महीने में अपने Realme GT 6T फोन को लॉन्च किया था। यह Qualcomm के 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला देश का पहला फोन था। इस फोन में आपको 12GB तक रैम के साथ 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता है। कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट को 39,999 रुपये की कीमत में पेश किया था, लेकिन अब ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी इसे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये सबसे बढ़िया मौका हो सकता है। चलिए जानते हैं फोन की डील और खासियत के बारे में।

Realme GT 6T Discount Offers: क्या है ऑफर?

Realme GT 6T के 12GB+512GB टॉप वेरिएंट को Amazon पर तगड़ी छूट के साथ लिया जा सकता है। ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को अमेजन पर 39,998 रुपये में लिस्ट किया है, लेकिन अब इस पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है, जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 29,998 रुपये रह जाती है। बता दें कि, यह ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए ही है, जो कब तक है इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं हैं।
यह भी पढ़ें– LG SIGNATURE OLED T 4K OLED TV: गजब! जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट TV, कीमत 50 लाख से भी ज्यादा

Realme GT 6T के 8GB+128GB बेस वेरिएंट को अमेजन पर 30,998 रुपये में लिस्ट किया गया है इस पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन ऑफर किया जा रहा है।

Realme GT 6T के 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स पर कूपन डिस्काउंट ऑफर नहीं हैं। लेकिन किसी भी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर फ्लैट 6,000 रुपये का बेनिफिट लिया जा सकता है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 32,998 रुपये और 35,998 रुपये है।
इसके आलावा, अमेजन के प्राइम मेंबर और Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स बेस और टॉप वेरिएंट पर कूपन के आलावा फुल स्वाइप ट्रांजेक्शन के साथ एक्स्ट्रा 5 परसेंट फ्लैट कैशबैक का बेनिफिट भी ले सकते हैं। हालांकि, नॉन-प्राइम मेंबर्स भी 3 परसेंट का के एक्स्ट्रा बेनिफिट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें– QR CODE स्कैन करके करते हैं ONLINE PAYMENT, तो हो जाएं सावधान! चंद सेकेंड में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Realme GT 6T Specifications: क्या है खासियत?

Realme GT 6T स्मार्टफोन 6.78 इंच की फुल एचडी+ (1,264×2,780 पिक्‍सल्‍स) LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले के साथ आता है, रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz के बीच है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। ब्रांड 6 हजार निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस का दावा करता है।
यह फोन 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जो इस प्रोसेसर के साथ आने वाला देश का पहला स्मार्टफोन है। Realme GT 6T के साथ 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है।
यह भी पढ़ें– Android यूजर्स को झटका! Google ने चुपके से Play Store से हटाया ये काम का फीचर

कैमरे की बात करें तो, 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा है, जोकि IOS के साथ Sony LYT-600 सेंसर है। इसके अलावा 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रावाइड एंगल लेंस मिल जाता है। सेल्‍फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्‍सल का सोनी IMX615 सेंसर मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से, इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट मिलता है। Realme GT 6T की बैटरी 5,500mAh की है, जो 120W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, इसका वजन 191 ग्राम है।
यह भी पढ़ें– Realme ने भारत में लॉन्च किया ये धांसू फोन; 6000mAh की बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ बहुत कुछ खास, जानें कीमत

Hindi News / Technology / Realme GT 6T स्मार्टफोन पर मिल रहा है 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, ऐसे मिलेगी डील

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.