टेक्नोलॉजी

Realme ने भारत में लॉन्च किया ये धांसू फोन; 6000mAh की बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ बहुत कुछ खास, जानें कीमत

Realme 14x 5G: पानी और धूल से बचाव के लिए IP69 रेटिंग भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें, यह 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 02:59 pm

Rahul Yadav

Realme 14x 5G Launched: रियालमी इंडिया (Realme India) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14x 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन पानी और धूल बचाव के लिए IP69 रेटिंग के साथ आता है, इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर दिया गया है। चलिए विसतर से जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में।

Realme 14x 5G Price: कितनी है कीमत?

Realme 14x 5G समर्टफोन को ब्रांड ने भारत में ₹14,999 (बेस वेरिएंट 6GB + 128GB) की कीमत शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।अगर आप भी से खरीदना चाहे हैं तो Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ले सकते हैं। यह फोन क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसके आलावा, लॉन्च ऑफर के तहत चुनिंदा बैंकों के कार्ड से 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें– POCO ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Realme 14x 5G Specs: स्पेसिफिकेशंस?

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, Realme 14x में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1604×720 पिक्सल का रेजोल्यूशन, 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 89.97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है।
Realme 14x मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC पर चलता है, जिसे ARM Mali G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके आलावा इसमें 10GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर रन करता है। कंपनी ने दो ओएस अपडेट देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें– टेलिकॉम कंपनियों को राहत; TRAI के इस कदम से देश के 1.2 अरब मोबाइल यूजर्स को मिलेगी स्पैम कॉल्स से निजात

Realme 14x 5G Camera: कैसा है कैमरा?

Realme 14x में 50MP का प्राइमरी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा है। Realme 14x में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
पानी और धूल से बचाव के लिए IP69 रेटिंग भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें, यह 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें– 5,840mAh की बैटरी, 12GB रैम और धांसू फीचर्स के साथ इस दिन लॉन्च होगा Oppo A5 Pro; जानें सबकुछ डिटेल में

Hindi News / Technology / Realme ने भारत में लॉन्च किया ये धांसू फोन; 6000mAh की बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ बहुत कुछ खास, जानें कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.