यह भी पढ़े – LG ने पेश किया QNED टीवी, बैकलाइट के लिए इस्तेमाल की 30,000 एलईडी, जानें अन्य खासियतें LG के PuriCare मास्क के फीचर्स एयर प्यूरीफाईंग मास्क – यह एक एयर प्यूरीफाईंग मास्क है। इसमें LG के बने डुअल पंखे लगे होते हैं, जिससे सांस लेने के लिए मास्क के अंदर साफ हवा मिलेगी और सुविधा रहेगी। इसकी टेक्नोलॉजी से यह मास्क यूज़र के सांस लेने के पैटर्न के हिसाब से हवा के प्रवाह को स्वचालित रूप से नियंत्रित करेगा।
एर्गोनाॅमिक डिज़ाइन – यह मास्क एर्गोनाॅमिक डिज़ाइन का है, जिससे मास्क से हवा का रिसाव कम होगा। हल्का और सुविधाजनक – इस मास्क का वजन सिर्फ 94 ग्राम है, जिससे यह पहनने में हल्का और सुविधाजनक होगा।
बैट्री से चलने वाला – इस मास्क में 1000 mAh की चार्ज होने वाली बैट्री लगी होगी जो यूएसबी केबल से सिर्फ 2 घंटे में चार्ज हो जाएगी। चार्जिंग के बाद इसे 8 घंटे तक लगातार पहना जा सकेगा।
बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर से लैस – इस मास्क में वाॅयसाॅन तकनीक से बने बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर लगे होंगे, जिससे बातचीत करने में आसानी होगी। यह भी पढ़े – LG का cloi servebot करेगा इंडोर डिलिवरी, ट्रायल शुरू, जानिए कैसे काम करेगा यह रोबोट
कीमत LG ने इस मास्क की कीमत की घोषणा अभी नहीं की हैं। कब और कहां होगा लॉन्च LG का PuriCare मास्क अगले महीने अगस्त में थाइलैंड में लॉन्च होगा। शुरुआत में यह मास्क सिर्फ थाइलैंड में उपलब्ध होगा। पर LG ने कहा है कि अप्रूवल मिलने के बाद इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।