टेक्नोलॉजी

POCO ने लॉन्च किया X7 Pro फोन का Iron Man Edition; 6550mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

POCO X7 Series: कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी नई Poco X7 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें Poco X7 5G और Poco X7 Pro 5G मॉडल शामिल हैं।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 11:52 am

Rahul Yadav

POCO X7 Pro Iron Man Edition: स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने भारतीय बाजार सहित ग्लोबल मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Poco X7 को बिक्री के लिए उतार दिया है। इसके साथ ही ब्रांड ने फोन का स्पेशल Iron Man Edition भी पेश किया है। यह लिमिटेड एडिशन फोन है, चलिए इस खबर में हम इसके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

POCO X7 Pro Iron Man Limited Edition Price: कितनी है स्पेशल एडिशन की कीमत?

इसके प्राइस की बात करें तो 399 अमेरिकी डॉलर (लगभग 34,255 रुपये) है। कंपनी ने फोन को सिंगल वेरिएंट (12GB + 512GB) में पेश किया है। यह फोन चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में 9 जनवरी से बिक्री के लिए मौजूद है। पोको के मुताबिक, इस फोन को लिमिटिड यूनिट्स में ही लॉन्च किया गया है। हालांकि, भारतीय बाजार में कब उपलब्ध होगा, इसकी कोई भी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें– छापा मारने गई असम पुलिस को Google Maps ने पहुंचा दिया नगालैंड; अचानक लोगों ने बनाया बंधक, फिर जो हुआ…आप खुद ही पढ़ लीजिए

POCO X7 Pro Iron Man Limited Edition Features: कैसे हैं फोन के फीचर्स?

इस फोन में सीरीज के अन्य मॉडल्स से एकदम अलग लुक दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर डिजाइन में Iron Man एलिमेंट्स मौजूद हैं। यह फोन आर्क रिएक्टर से भी लैस है। पावर बटन का कलर रेड है। POCO अपने इस स्पेशल एडिशन के साथ खास केस भी ऑफर किया है, जिसे लगाने पर फोन का डिजाइन छिपता नहीं है। केस पर Tony Stark का सिग्नेचर भी देखने को मिलता है।

Poco X7 Pro Iron Man Edition Specifications: स्पेसिफिकेशंस?

डिस्प्ले – Poco X7 Pro Iron Man Edition में 6.73 इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स की है। प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i मौजूद है।
प्रोसेसर – यह स्पेशल एडिशन MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC प्रोसेसर के साथ आता है और Android 15 बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।

कैमरा – कैमरे की बात करें तो, डुअल कैमरा मिलता है जिसमें मेन लेंस के तौर पर 50 MP का Sony LYT-600 सेंसर मौजूद है। दूसरे ऑप्शन में 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी – Iron Man Edition में 6,550mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 90W HyperCharge सपोर्ट के साथ आती है। ब्रांड का दावा है कि, इस फोन को महज 47 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें– OnePlus के इस मुड़ने वाले फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; 20 हजार की स्मार्टवॉच फ्री

POCO X7 Series Price in India: Poco X7 सीरीज की कीमत?

कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी नई Poco X7 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें Poco X7 5G और Poco X7 Pro 5G मॉडल शामिल हैं।
Poco X7 5G के बेस वेरिएंट (8GB + 128GB) की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है।

Poco X7 Pro 5G के बेस वेरिएंट (8GB + 256GB) की कीमत 27,999 रुपये है, जबकि 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़ें– 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ itel Zeno 10 स्मार्टफोन; 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Hindi News / Technology / POCO ने लॉन्च किया X7 Pro फोन का Iron Man Edition; 6550mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.