टेक्नोलॉजी

e-Pan Card का ईमेल आए तो हो जाएं सतर्क, भूल से भी न करें ये गलती

e-Pan Card: दरअसल, साइबर फ्रॉड करने वाले ठगों ने अपराध का नया तरीका निकाला है, ऐसे में आपके एक क्लिक, या रिप्लाई के चलते आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 05:27 pm

Rahul Yadav

e-PAN Card Scam: आज के डिजिटल जमाने में लगभग हर एक चीज बस एक क्लिक दूर है। इसी तरह हम अपने फोन में जरूरी दस्तावेज जैसे – आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बहुत कुछ रखते हैं। ऐसे ने अगर कहीं E-Pan कार्ड को डाउनलोड करने की सोंच रहे हैं थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि फ्रॉड करने वाले जालसाजों ने ठगी का एक नया तरीका निकाला है, एक गलती करते ही बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

PIB Fact Check ने शेयर की पोस्ट

दरअसल, PIB Fact Check के ऑफिशियल X हैंडल पर एक पोस्ट साझा की गई है, जिसमें लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

PIB Fact Check ने X पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया कि क्या आपको भी एक ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें e-Pan Card को डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। यह पूरी तरीके से फेक ईमेल है, इससे सावधान रहें।
PIB Fact Check में दावा किया गया है कि ये ईमेल फेक है, ऐसे किसी भी मेल पर रिप्लाई न करें, और न ही किसी लिंक, कॉल और SMS आदि पर क्लिक करें। साथ ही बताया है कि इस दौरान अपनी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स को शेयर न करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें– Geyser Safety Tips: गीजर की वजह से चली गई लड़की की जान, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां?

खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

दरअसल, साइबर फ्रॉड करने वाले ठगों ने अपराध का नया तरीका निकाला है, ऐसे में आपके एक क्लिक, या रिप्लाई के चलते आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसके आलावा, एक क्लिक पर ही साइबर हैकर के पास आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन भी जा सकती है, आपके फोन का पूरा एक्सेस भी लिया जा सकता है, जो आपकी सिक्योरिटी और आर्थिक तौर पर ठीक नहीं है।

ऐसे डाउनलोड करें e-Pan Card?

e-Pan Card डाउनलोड करने के लिए भारत सरकार की ऑफिशियल इनकम टैक्स वेबसाइट पर जाकर, जरूरी स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें– QR CODE स्कैन करके करते हैं ONLINE PAYMENT, तो हो जाएं सावधान! चंद सेकेंड में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Hindi News / Technology / e-Pan Card का ईमेल आए तो हो जाएं सतर्क, भूल से भी न करें ये गलती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.