OnePlus Nord CE4 Lite 5G Discount: कीमत और डिस्काउंट ऑफर?
इस फोन के 8GB RAM और 128GB वेरिएंट को कंपनी ने अमेजन पर 17,999 रुपये में लिस्ट किया है। हालांकि, इसी साल जून में इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अगर आप इस फोन को खरीदने के लिए ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फ्लैट 1 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 16,999 रुपये हो जाती है। इसके आलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी बेनिफिट ले सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर पर मैक्सिमम बेनिफिट फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है। यह भी पढ़ें– Jio के यूजर्स को New Year गिफ्ट; अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ इतने दिन की वैलिडिटी
OnePlus Nord CE4 Lite 5G Specifications: स्पेसिफिकेशंस?
OnePlus Nord CE4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। प्रोसेसर के लिहाज से ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 मिलता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित OxygenOS 14 पर चलता है। Nord CE4 Lite 5G के कैमरे की बात करें तो रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा देखने को मिलता है। फ्रंट में EIS सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
यह फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आता है, 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 5, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। यह भी पढ़ें– WhatsApp ऐप पर दिखें ये 4 बदलाव, तो समझ लीजिए हैक हो गया है आपका अकाउंट