ये नए सेंसर पहनने वाले के महत्वपूर्ण संकेतों की निगरानी कर सकते हैं जिसमें उसकी श्वसन दर, हृदय गति और शरीर का तापमान शामिल है। सेंसर्स का उपयोग न होने पर इन्हें आसानी से हटाकर दूसरे परिधान में भी रखा जा सकता है। इसे स्मार्टफोन से भी जोड़ा जा सकता है। इस डिजायन का लक्ष्य अंतत: चीन में भागीदारों के साथ मिलकर सेंसर का बड़े पैमाने पर उत्पादन करना है। प्रोटोटाइप में खेल उद्योग, स्वास्थ्य उद्योग और यहां तक कि अंतरिक्ष मिशन के दौरान किसी अंतरिक्ष यात्री के महत्वपूर्ण संकेतों की निगरानी के लिए किया जा सकता है।
कोविड-19 के कारण चल रहे महामारी के दौरान सेंसर का अन्य उपयोग भी है। इस महामारी के नियंत्रण में आने पर भी प्रोटोटाइप से स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ होगा। इस संवेदक का उपयोग उन रोगियों के साथ किया जा सकता है जिनकी चिकित्सकों की निगरानी में नियमित जांच और निगरानी की आवश्यकता होती है। इससे टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों के बायोमेट्रिक डेटा की निगरानी भी की जा सकेगी।