Lava ProWatch V1 Price: कितनी है कीमत?
Lava ने अपनी इस वॉच को की 2399 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट का प्राइस है। यह ब्लैक नेबुला, ब्लूइश रोनिन, मिंट शिनोबी और पीची हिकारी जैसे कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। रोज गोल्ड मेटल स्ट्रैप वाले पीची हिकारी वेरिएंट की कीमत 2,699 रुपये है, जबकि ब्लैक मेटल स्ट्रैप वाले ब्लैक नेबुला वेरिएंट की कीमत 2,799 रुपये रखी गई है। यह भी पढ़ें– Jio के इन सस्ते प्लांस पर मिल रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग, SMS के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट
Lava ProWatch V1 Specifications: कैसे हैं स्पेसिफिकेशंस?
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, यह स्मार्टवॉच 1.85-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 ऑफर किया है। Lava ProWatch V1 वॉच Realtek 8773 चिपसेट पर रन करती है। डेली यूज के हिसाब से इसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है। इसमें आपको Bluetooth v5.3 कनेक्टिविटी देखने को मिल जाएगी। यह स्मार्टवॉच GPS फीचर से भी लैस है, जो अक्सर इस बजट सेगमेंट में देखने को नहीं मिलता है। Lava के मुताबिक, इसमें VC9213 PPG सेंसर दिया गया है, जिसकी मदद से हार्ट रेट और दूसरे हेल्थ मैट्रिक्स को मॉनिटर किया जा सकेगा।
Lava ProWatch V1 में 270mAh की बैटरी दी गई है। यह इनबिल्ट गेम्स और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है और धुल और मिट्टी से बचाव के लिए IP68-रेटिंग मिलती है। Lava ProWatch V1 में स्क्रॉल बटन, 100 से ज्यादा वॉच फेस, रनिंग और योगा सहित 110 से ज्यादा प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं।