कब आएगा iOS 18.2 अपडेट?
Apple ने iOS 18.2 के बीटा वर्जन पहले ही जारी कर दिया था, वहीं अब इसी दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में सभी यूजर्स के लिए यह अपडेट जारी किया जा सकता है। हालांकि, ये सभी AI फीचर्स केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज पर ही दिए जाएंगे। जिन यूजर्स के पास ये स्मार्टफोन होंगे वे इस अपडेट का भरपूर फायदा उठा पाएंगे। यह भी पढ़ें– सस्ते में मिल रहा है Motorola G85 5G स्मार्टफोन; 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी…इतनी कम हुई कीमत