कब आएगा iOS 18.2 अपडेट?
Apple ने iOS 18.2 के बीटा वर्जन पहले ही जारी कर दिया था, वहीं अब इसी दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में सभी यूजर्स के लिए यह अपडेट जारी किया जा सकता है। हालांकि, ये सभी AI फीचर्स केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज पर ही दिए जाएंगे। जिन यूजर्स के पास ये स्मार्टफोन होंगे वे इस अपडेट का भरपूर फायदा उठा पाएंगे। यह भी पढ़ें– सस्ते में मिल रहा है Motorola G85 5G स्मार्टफोन; 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी…इतनी कम हुई कीमत iOS 18.2 Upcoming Features: इस अपडेट में क्या नया मिलेगा?
इसमें Genmoji, इमेज प्लेग्राउंड और सिरी को ChatGPT के साथ अपग्रेड मिलेगा। चलिए की-पॉइंट्स में जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।
यह भी पढ़ें– WhatsApp में ऑन कर लें ये खास सेटिंग्स, कोई नहीं लगा पाएगा प्राइवेसी में सेंध - ChatGPT-Powered Siri – इस फीचर में ChatGPT बेस्ड Siri होगी, यानि कि सिरी को चैटजीपीटी के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा, जो इसे पहले से ज्यादा पावरफुल बनाएगा। यूजर्स अपने कठिन सवाल पूछ सकते हैं, और जवाब पा सकते हैं।
- Image Playground – इसके जरिए यूजर्स को अपनी पर्सनल फोटो लाइब्रेरी से कॉन्सेप्ट या लोगों को डिस्क्राइब करके पर्सनल इमेज बनाने की परमिशन मिलेगी। यह एनिमेशन या इमेज तैयार कर सकता है।
- Genmoji – इस फीचर से आप खुद के इमोजी बना सकते हैं, खास बात यह है कि ये इमोजी लोगों, चीजों, या फिर आपकी कल्पनाओं के आधार पर भी हो सकती हैं।
- Visual Intelligence – इस फीचर की मदद से आप कैमरे से किसी चीज को स्कैन करके उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर केवल iPhone 16 सीरीज के लिए ही है।
- Mail App Redesign – सबसे बड़ा अपडेट मेल ऐप को मिलने वाला है। मेल ऐप का नया फीचर ईमेल को आसानी से सॉर्ट करने और समझने में मदद करेगा।