
Internet Speed Test: इंटरनेट की धीमी स्पीड कई बार हमारे काम में बाधा बन सकती है। ऐसे में यह जानना महत्वपूर्ण है कि आपके इंटरनेट की वास्तविक स्पीड क्या है। इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने से आप अपने कनेक्शन की डाउनलोड और अपलोड स्पीड का पता लगा सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने WiFi और मोबाइल इंटरनेट स्पीड का पता लगा सकते हैं।
गूगल एक सरल तरीका प्रोवाइड कराता है जिससे आप बिना किसी अतिरिक्त सॉफ्टवेयर के अपने इंटरनेट स्पीड को चेक कर सकते हैं।
अपने डिवाइस (मोबाइल/टैब/पीसी) पर वेब ब्राउजर खोलें और Google.com पर जाएं।
सर्च बार में "Run Speed Test" टाइप करें और सर्च करें।
रिजल्ट में एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें "RUN SPEED TEST" का बटन होगा। इस पर क्लिक करें।
गूगल M-Lab के साथ मिलकर यह टेस्ट करता है, जो लगभग 30 सेकंड में आपकी डाउनलोड और अपलोड स्पीड दिखाएगा। ध्यान दें कि इस प्रोसेस में लगभग 40MB डेटा का इस्तेमाल हो सकता है।
नेटफ्लिक्स की FAST.com वेबसाइट भी एक बेहतरीन ऑप्शन है।
अपने ब्राउजर में FAST.com सर्च करें।
वेबसाइट ऑटोमेटिक ही आपकी डाउनलोड स्पीड मापना शुरू कर देगी।
"Show more info" पर क्लिक करके आप अपलोड स्पीड और लेटेंसी जैसी अतिरिक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।
सटीक स्पीड टेस्ट रिजल्ट के लिए नीचे बताई जा रही बातों का ख्याल रखें।
राउटर और मॉडेम को रीस्टार्ट करें - इंटरनेट स्पीड टेस्ट से पहले अपने मॉडेम और राउटर को रीस्टार्ट करें ताकि वे अपनी पूरी क्षमता से काम करें।
अन्य डिवाइसों के इस्तेमाल को करें बंद - इंटरनेट स्पीड टेस्ट के दौरान सुनिश्चित करें कि अन्य डिवाइस इंटरनेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं, ताकि बैंडविड्थ पूरी तरह उपलब्ध हो।
वायर्ड कनेक्शन का करें इस्तेमाल - यदि संभव हो तो वाई-फाई के बजाय ईथरनेट केबल का उपयोग करें, क्योंकि वायर्ड कनेक्शन ज्यादा स्थिर और तेज होता है।
ब्राउजर कैश करें साफ - इंटरनेट स्पीड टेस्ट से पहले अपने ब्राउजर की कैश मेमोरी साफ करें ताकि पुराने डेटा रिजल्ट्स को प्रभावित न करें।
इन सरल स्टेप्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने WiFi और मोबाइल इंटरनेट स्पीड को चेक कर सकते हैं।
Published on:
26 Mar 2025 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
