scriptWhatsApp ऐप पर दिखें ये 4 बदलाव, तो समझ लीजिए हैक हो गया है आपका अकाउंट | How to Know If Your WhatsApp Account Is Hacked in Hindi | Patrika News
टेक्नोलॉजी

WhatsApp ऐप पर दिखें ये 4 बदलाव, तो समझ लीजिए हैक हो गया है आपका अकाउंट

WhatsApp:WhatsApp हैकिंग से बचने के लिए आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख सकते हैं, जिनकी मदद से आपका अकाउंट सुरक्षित हो सकता है।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 05:21 pm

Rahul Yadav

WhatsApp
WhatsApp: दुनियाभर के करोड़ों फोंस में मौजूद व्हाट्सएप आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। इसका इस्तेमाल हम पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल सभी कामों के लिए करते हैं। इसके फायदे तो हैं लेकिन बढ़ते इस्तेमाल के साथ आज के समय में हैंकिंग और साइबर क्राइम के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस खबर में हम आपको हैंकिक और साइबर से अपराध से जुड़े कुछ संकेतो के बारे में बताने वाले हैं ताकि कभी भी आपको अपने फोन में ये गतिविधियां नजर आएं तो, इन्हे पहचान कर बच सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

ऐसे करें व्हाट्सएप पर हैकिंग संकेतों की पहचान

WhatsApp हैकिंग से बचने के लिए आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख सकते हैं, जिनकी मदद से आपका अकाउंट सुरक्षित हो सकता है।

Addition of Unknown Contacts: अपरिचित नंबरों का जुड़ना
इसकी पहचान के लिए अगर आपको अपने व्हाट्सएप पर ऐसे कॉन्टैक्ट्स दिखें, जिन्हें आपने कभी ऐड नहीं किया है, तो ये स्पष्ट संकेत है कि आपका WhatsApp अकाउंट हैक हो चुका है।

यह भी पढ़ें– Meta Outage: इस वजह से पूरी दुनिया में घंटो ठप रहीं मेटा की सेवाएं; व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर हुए परेशान

Chat with Unknown Contacts: अपरिचित मोबाइल नंबरों से चैटिंग
दूसरी बात यह है कि, यदि आपके व्हाट्सएप अकाउंट से किसी अपरिचित व्यक्ति के साथ बातचीत की जा रही है और इसके बारे में आपको पता नहीं है, तो यह भी संकेत है कि आपका WhatsApp अकाउंट हैक हो सकता है।
WhatsApp Login Problem: व्हाट्सएप लॉगिन में आ रहीं समस्याएं

तीसरी बात यह है कि, यदि आपको अपने फोन में कई दफा कोशिश करने के बाद भी व्हाट्सएप अकाउंट लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसा भी संभव है कि इसका एक्सेस हैकर के पास है।
यह भी पढ़ें– सस्ता हो गया CMF Phone 1; 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा धांसू कैमरा, कीमत इतनी गिरी

Repeated Arrival of Verification Code: बार-बार आ रहा है वेरिफिकेशन कोड

अगर आपके मोबाइल नंबर पर बार-बार वेरिफिकेशन कोड आ रहा है, तो इसका मतलब है आपका व्हाट्सएप हैक हो गया है, अकाउंट से छेड़-छाड़ की कोशिश हो रही है।

हैकिंग से ऐसे करें बचाव

WhatsApp हैकिंग से बचने के लिए आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख सकते हैं, जिनकी मदद से आपका अकाउंट सुरक्षित हो सकता है।

  1. अकाउंट के हैक होने की स्थिति में तुरंत WhatsApp ही हेल्पलाइन से कांटेक्ट करें, हेल्पलाइन नंबर आपको गूगल पर मिल जाएगा।
  2. WhatsApp पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन कर लें और एक मजबूत पिन सेट करें।
  3. समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें जिससे कि आपका आकउंट सुरक्षित रहे।
  4. संदिग्ध मैसेजेस को जनरअंदाज करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
ऊपर बताए गए संकेतों को नजरअंदाज न करें, आपकी सतर्कता ही आपके निजी डेटा और आपको सुरक्षित रखने में मददगार होगी।

Hindi News / Technology / WhatsApp ऐप पर दिखें ये 4 बदलाव, तो समझ लीजिए हैक हो गया है आपका अकाउंट

ट्रेंडिंग वीडियो