scriptसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिक रहे नकली iPhone, ऐसे करें असली-नकली की पहचान | How to identify fake Apple products | Patrika News
टेक्नोलॉजी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिक रहे नकली iPhone, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

इन दिनों इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर iPhone सहित एप्प्ल के कई नकली प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं।

Mar 24, 2021 / 08:26 am

Mahendra Yadav

apple.png
iPhone निर्माता कंपनी Apple के प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं। कोई भी नया iPhone आते ही लोग उसे खरीदने की उत्सुकता दिखाते हैं। अगर आप भी आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहें। ऐसा न हो कि आपको नकली आईफोन मिल जाए। इन दिनों इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर iPhone सहित एप्प्ल के कई नकली प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं। इस स्कैम को कई वेंडर्स चला रहे हैं। कंपनी ने भी ग्राहकों को इस बारे में सतर्क रहने को कहा है। साथ ही एप्प्ल ने नकली प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक टीम का गठन किया है।
Apple लेगी एक्शन
एप्पल कंपनी ने जिस एक्सपर्ट टीम का गठन किया है, वह कंपनी के नकली प्रोडकट्स बेचने वाले वेंडर्स के खिलाफ एक्शन लेगी। रिपोर्ट के अनुसार, Apple नकली एक्सेसरीज के खिलाफ अभियान चलाएगी। कंपनी का कहना है कि ये नकली प्रोडक्ट्स यूजर्स की सुरक्षा के लिए खतरा है, इनका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। कंपनी इन नकली प्रोडक्ट्स को हटाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए एप्पल की एक्सपर्ट टीम दुनियाभर की कानून निर्माताओं, मर्चेट, सोशल मीडिया कंपनी और ई-कॉमर्स साइट के साथ मिलकर काम कर रही है।
पिछले साल भी ऑनलाइन मार्केट से हटाए थे नकली प्रोडक्ट
बता दें कि पिछले साल भी एप्पल ने ऑनलाइन मार्केट से करीब 1 बिलियन से ज्यादा एप्पल के नकली प्रोडक्ट को ऑनलाइन मार्केट से हटाया गया था। पिछले वर्ष भी Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एप्पल के नकली प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे थे।
यह भी पढ़ें— एंड्रॉयड और आईफोन में whatsapp कॉल को कैसे कर सकते हैं रिकॉर्ड?

apple_music_2.png
ऐसे करें Apple के असली—नकली प्रोडक्ट की पहचान
अगर आपने भी एप्पल का कोई प्रोडक्ट खरीदा है तो तो असली—नकली प्रोडक्ट की पहचान करने के लिए एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यहां अपने प्रोडक्ट का हार्डवेयर सीरियल नंबर डालें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका एप्पल प्रोडकट असली है या नहीं। इसके अलावा आप सीरियल नंबर से भी पहचान कर सकते हैं। आपके एप्प्ल प्रोडक्ट का सीरियल नंबर जानने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर जनरल पर क्लिक करें। इसके बाद अबाउट में जाएं वहां आपको सीरियल नंबर मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें— जानिए कैसा होगा Apple का Foldable iphone, मशहूर एनालिस्ट ने किए ऐसे दावे

IMEI नंबर से भी कर सकते हैं पहचान
एप्पल के नकली प्रोडक्ट की पहचान आप उसके IMEI नंबर से भी की जा सकती है। IMEI नंबर पता करने के लिए अपने फोन से *#06# डॉयल करें। इससे आपके सामने फोन का IMEI नंबर आ जाएगा। इसके अलावा आप iphoneox की वेबसाइट पर जाकर भी फोन की डिटेल हासिल कर सकते हैं।

Hindi News / Technology / सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिक रहे नकली iPhone, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो