scriptHonor ने लॉन्च किया ये धांसू फोन; 16GB रैम, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, मिलते हैं ये तगड़े फीचर्स, कीमत इतनी | Honor launched this amazing phone, 16GB RAM, Snapdragon 8 Gen 3 chipset, these powerful features are available, the price is this much | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Honor ने लॉन्च किया ये धांसू फोन; 16GB रैम, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, मिलते हैं ये तगड़े फीचर्स, कीमत इतनी

Honor GT में 3D नेचरल सर्कुलेशन कूलिंग सिस्टम भी मिलता है जो गेमिंग के लिए ज्यादा यूज करने पर फोन को ठंडा रखेगा। Honor GT में AI फीचर्स भी मिलते हैं…

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 03:47 pm

Rahul Yadav

Honor GT
Honor GT Launched: स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने अपने नए गेमिंग फोन Honor GT को बाजार में लॉन्च कर दिया है। Honor GT में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलती है, रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है, इसके साथ में 16GB रैम की पेअरिंग मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस स्मार्टफोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन की डिटेल के बारे में।

Honor GT Price: कितनी है कीमत?

Honor GT के प्राइस की बात करें तो, इसका शुरुआती वेरिएंट 12GB + 256GB कंफिग्रेशन में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 2,199 युआन (लगभग 25,600 रुपये) रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट (16GB + 512GB) की कीमत 2899 युआन (लगभग 33,800 रुपये) है। Honor GT के कलर ऑप्शंस में Phantom Black, Ice Crystal White, और Aurora Green शामिल हैं। ब्रांड ने इस फोन के लिए प्री-आर्डर लेना स्टार्ट कर दिया है, 24 दिसंबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें– 6000 mAh की बड़ी बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ इस दिन लॉन्च होगा Realme 14x 5G फोन

Honor GT Specifications: कैसे हैं स्पेसिफिकेशंस?

Honor GT गेमिंग के लिए तगड़ा फोन है, इसके स्पेसिफिकेशंस में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसका रिजॉल्यूशन 2664×1200 पिक्सल है। Honor GT में 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें 4000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस है और 1200 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस मिलती है। ब्रांड इसमें आई प्रोटेक्शन फीचर भी ऑफर करता है। यह Android 15 बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है।
Honor GT के प्रोसेसर की बात करें तो Snapdragon 8 Gen 3 मिलता है, इसके साथ 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। Honor GT में 3D नेचरल सर्कुलेशन कूलिंग सिस्टम भी मिलता है जो गेमिंग के लिए ज्यादा यूज करने पर फोन को ठंडा रखेगा। Honor GT में AI फीचर्स भी मिलते हैं जिनमें AI रेंडरिंग, AI फेस रिकग्निशन, AI फोटोग्राफी सहित कुछ और फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें– Realme के इस स्मार्टफोन की हुई ताबड़तोड़ बिक्री, महज 5 मिनट में हुआ Sold Out, जानें कीमत और खासियत

Honor GT Camera: कैसा है कैमरा?

Honor GT के रियर में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट भी मिलता है। इसके आलावा 12MP का अल्ट्रावाइड मैक्रो कैमरा मिलता है। इसमें 4K रिजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फ्रंट में 16MP का वाइड एंगल कैमरा शामिल है। Honor GT में EIS स्टेबलाइजेशन सपोर्ट भी मिल रहा है। Honor GT स्लीक और लाइट-वेट है, जिसका डाइमेंशन लम्बाई में 161mm, चौड़ाई में 74.2mm और मोटाई में 7.7mm का है और इसका वजन 196 ग्राम है।

Hindi News / Technology / Honor ने लॉन्च किया ये धांसू फोन; 16GB रैम, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, मिलते हैं ये तगड़े फीचर्स, कीमत इतनी

ट्रेंडिंग वीडियो