दिल्ली पुलिस का ‘हिम्मत’ ऐप
दिल्ली पुलिस के दिमाग की उपज यह ‘हिम्मत’ ऐप दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए है। इसके लिए आपको दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगाए जिसके पूरा होने पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। डिवाइस पर ऐप को कॉन्फिगर करने के लिए इसे दर्ज करना जरूरी है। यदि कोई महिला परेशानी में है तो वह ऐप से एक एसओएस अलर्ट भेज सकती है, जो तुरंत उसके लाइव स्थान और आसपास के ऑडियो-विजुअल जानकारी को कैप्चर करता है और इसे दिल्ली पुलिस के नियंत्रण कक्ष को भेजता है। इसके बाद, शहर के निकटतम पुलिस स्टेशन को सतर्क किया जाता है और महिला को मदद भेजी जाती है।
दिल्ली पुलिस के दिमाग की उपज यह ‘हिम्मत’ ऐप दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए है। इसके लिए आपको दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगाए जिसके पूरा होने पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। डिवाइस पर ऐप को कॉन्फिगर करने के लिए इसे दर्ज करना जरूरी है। यदि कोई महिला परेशानी में है तो वह ऐप से एक एसओएस अलर्ट भेज सकती है, जो तुरंत उसके लाइव स्थान और आसपास के ऑडियो-विजुअल जानकारी को कैप्चर करता है और इसे दिल्ली पुलिस के नियंत्रण कक्ष को भेजता है। इसके बाद, शहर के निकटतम पुलिस स्टेशन को सतर्क किया जाता है और महिला को मदद भेजी जाती है।
आभूषण जैसा डिवाइस ‘सेफर’
सुरक्षा के लिए पोर्टेबल सेफ्टी डिवाइस बनाने वाली टेक कंपनी लीफ वेयरएबल्स का बनाया आभूषण जैसा दिखने वाला यह खास ‘सेफर’ डिवाइस इमरजेंसी में बहुत काम आ सकता है। इसमें लगे अलार्म को दबाकर इमरजेंसी में महिलाएं पूर्व में चुने गए चुनिंदा मोबाइल नंबर्स, पुलिस और आसपास के डिवाइस यूजर को संदेश भेज सकते हैं। यह जंग-प्रूफ है और इस पर स्क्रेच भी नहीं आते। इसे लॉकेट या नेकलेस की तरह गले में लटकाया जा सकता है जिसमें एक रंगीन सेमी-प्रिशियस स्टोन जड़ा होता है। इसी स्टोन के नीचे डिवाइस का सुरक्षा तंत्र फिट होता है। यह डिवाइस एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन से यूजर के मोबाइल से जुड़ा होता है। 40 ग्राम से भी कम वजन के इस डिवाइस को 15 मिनट चार्ज करने पर यह सात दिनों तक बैट्री बैकअप देता है।
सुरक्षा के लिए पोर्टेबल सेफ्टी डिवाइस बनाने वाली टेक कंपनी लीफ वेयरएबल्स का बनाया आभूषण जैसा दिखने वाला यह खास ‘सेफर’ डिवाइस इमरजेंसी में बहुत काम आ सकता है। इसमें लगे अलार्म को दबाकर इमरजेंसी में महिलाएं पूर्व में चुने गए चुनिंदा मोबाइल नंबर्स, पुलिस और आसपास के डिवाइस यूजर को संदेश भेज सकते हैं। यह जंग-प्रूफ है और इस पर स्क्रेच भी नहीं आते। इसे लॉकेट या नेकलेस की तरह गले में लटकाया जा सकता है जिसमें एक रंगीन सेमी-प्रिशियस स्टोन जड़ा होता है। इसी स्टोन के नीचे डिवाइस का सुरक्षा तंत्र फिट होता है। यह डिवाइस एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन से यूजर के मोबाइल से जुड़ा होता है। 40 ग्राम से भी कम वजन के इस डिवाइस को 15 मिनट चार्ज करने पर यह सात दिनों तक बैट्री बैकअप देता है।
‘लेट्स ट्रैक’ से रहे अपनों की नजरों में
इस ट्रैकिंग डिवाइस को बैग में, पैंट या कैरी बैग में भी रखा जा सकता है्र। इसे बेल्ट के साथ भी बांध सकते हैं। यह आपकेबाहर निकलने के बीते 24 घंटे की तमाम लोकेशन हिस्ट्री, फ्री इंटीग्रेटेड चैट-ट्रैकिंग ऐप जैसे उपकरणों के साथ कनेक्ट रहकर एसओएस अलार्म, रियल टाइम ट्रैकिंग, सैेलाइट व्यू और ऐसी ही अन्य सुविधाएं देता है जिससे आप हमेशा अपनों की नजरोंमें बनी रहती हैं।
इस ट्रैकिंग डिवाइस को बैग में, पैंट या कैरी बैग में भी रखा जा सकता है्र। इसे बेल्ट के साथ भी बांध सकते हैं। यह आपकेबाहर निकलने के बीते 24 घंटे की तमाम लोकेशन हिस्ट्री, फ्री इंटीग्रेटेड चैट-ट्रैकिंग ऐप जैसे उपकरणों के साथ कनेक्ट रहकर एसओएस अलार्म, रियल टाइम ट्रैकिंग, सैेलाइट व्यू और ऐसी ही अन्य सुविधाएं देता है जिससे आप हमेशा अपनों की नजरोंमें बनी रहती हैं।