टेक्नोलॉजी

Glove Mode: ठंड में दस्ताने पहन के भी चला पाएंगे फोन, बस बदल लें अपने फोन की ये सेटिंग

इस खबर में हम आपको इसी समस्या से छुटकारा दिलाने का तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप दस्तानें पहनकर भी फोन चला पाएंगे, तक सही तरीके से काम करेगा।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 02:22 pm

Rahul Yadav

Glove Mode Feature on Android: देश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड पड़ने लगी है। इससे बचने के लिए हम गर्म कपड़े पहनते हैं। जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ेंगी वैसे-वैसे हमारा पूरा शरीर कपड़ों से ढक जाएगा, साथ ही हाथों दस्ताने होते हैं, ठंडक से बचने के लिए ये जरूरी भी है। हालांकि, इन सब के बीच जब हाथों में दस्ताने होते हैं तो स्मार्टफोन चलाते समय दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि टच प्रॉपर तरीके से काम नहीं करता है। यह सभी स्मार्टफोन यूजर्स की कॉमन समस्या है।
इस खबर में हम आपको इसी समस्या से छुटकारा दिलाने का तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप दस्तानें पहनकर भी फोन चला पाएंगे, तक सही तरीके से काम करेगा। ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आपको अपने फोन में एक सेटिंग को ऑन कर लेना है।
यह भी पढ़ें– Airtel ने कराई अपने यूजर्स की मौज, 398 रुपये वाले इस रिचार्ज के साथ मिल रहा हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन

अपने फोन में ऑन कर लें ये आसान सेटिंग

ये फीचर एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए है। जिसे इनेबल करने के बाद आप दस्तानें पहनकर भी फोन को आसानी से यूज कर पाएंगे। देखें कैसे इनेबल करना है ये सेटिंग।
इसे ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा।

सेटिंग में जाने के बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके Accessibility and Convenience पर क्लिक करना होगा।

यहां आने के बाद आपको Gloves Mode विकल्प दिखेगा, Gloves Mode पर टैप करके इसे सेटिंग को इनेबल करना होगा।
Gloves Mode मोड ऑन करने के बाद आप दस्ताने पहनकर भी आसानी से अपने फोन को ऑपरेट कर सकते हैं।

अगर आपके फोन में यह सेटिंग नहीं है प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें– Jio के यूजर्स को New Year गिफ्ट; अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ इतने दिन की वैलिडिटी

Hindi News / Technology / Glove Mode: ठंड में दस्ताने पहन के भी चला पाएंगे फोन, बस बदल लें अपने फोन की ये सेटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.