BIMI का इस्तेमाल
गूगल ने इस आगामी सेफ्टी सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें ब्रांड इंडिकेटर फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन (BIMI) का इस्तेमाल किया गया है। इस फीचर की मदद से ईमेल को ज्यादा सुरक्षा मिलेगी। इसमें किसी ऑर्गेनाइजेशन का लोगो ईमेल पर भेजने पर यूजर्स के इनबॉक्स में नजर आएगा। इसमें डोमेन बेस्ड मैसेज सर्टिफिकेशन रिपोर्टिंग और डीएमआरसी नाम की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सर्विस के जरिए फिशिंग ईमेल को कम करने में मदद मिलेगी। बीआईएमआई के लिए गूगल वर्ष 2019 में वर्क ग्रुप में शामिल हुआ था।
गूगल ने इस आगामी सेफ्टी सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें ब्रांड इंडिकेटर फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन (BIMI) का इस्तेमाल किया गया है। इस फीचर की मदद से ईमेल को ज्यादा सुरक्षा मिलेगी। इसमें किसी ऑर्गेनाइजेशन का लोगो ईमेल पर भेजने पर यूजर्स के इनबॉक्स में नजर आएगा। इसमें डोमेन बेस्ड मैसेज सर्टिफिकेशन रिपोर्टिंग और डीएमआरसी नाम की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सर्विस के जरिए फिशिंग ईमेल को कम करने में मदद मिलेगी। बीआईएमआई के लिए गूगल वर्ष 2019 में वर्क ग्रुप में शामिल हुआ था।
यह भी पढ़ें— गूगल मैसेज में आ रहा नया फीचर, अपने आप डिलीट हो जाएंगे OTP वाले मैसेज इन कंपनियों के लोगो नजर आएंगे ईमेल में
इस सर्विस के जरिए उन कंपनियों के लोगो नजर आएंंगे जो कि ईमेल को सर्टिफाइड करने के लिए सेंडर पॉलिसी फ्रेमवर्क या डोमेन की आइडेंटिफाई मेल का इस्तेमाल करती हैं। सेंडरन पॉलिसी फ्रेमवर्क और डीकेआईएम ईमेल सर्टिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्पैमर को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।
इस सर्विस के जरिए उन कंपनियों के लोगो नजर आएंंगे जो कि ईमेल को सर्टिफाइड करने के लिए सेंडर पॉलिसी फ्रेमवर्क या डोमेन की आइडेंटिफाई मेल का इस्तेमाल करती हैं। सेंडरन पॉलिसी फ्रेमवर्क और डीकेआईएम ईमेल सर्टिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्पैमर को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें— Android 12 यूजर्स अब बिना डाउनलोड किए खेल सकेंगे गेम, जानिए कैसे स्पैम और फिशिंग को किया जा सकता है खत्म
गूगल ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्टिफाइड ईमेल जब गूगल के इन सभी नियमों को पास कर लेंगे तो GMAIL UIM में स्थित स्लॉट में लोगो शो करना शुरू कर देगा। इसमें छोटे सर्कुलर डिजाइन स्लॉट में लोगो नजर आते हैं। इसके जरिए कंपनियों को अपने न्यूजलेटर्स को सर्टिफाइड करने और ईमेल पेशकश समेत काफी कुछ करने में मदद करता है। इसके जरिए स्पैम और फिशिंग आदि को खत्म किया जा सकता है।
गूगल ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्टिफाइड ईमेल जब गूगल के इन सभी नियमों को पास कर लेंगे तो GMAIL UIM में स्थित स्लॉट में लोगो शो करना शुरू कर देगा। इसमें छोटे सर्कुलर डिजाइन स्लॉट में लोगो नजर आते हैं। इसके जरिए कंपनियों को अपने न्यूजलेटर्स को सर्टिफाइड करने और ईमेल पेशकश समेत काफी कुछ करने में मदद करता है। इसके जरिए स्पैम और फिशिंग आदि को खत्म किया जा सकता है।