रिपोर्ट के अनुसार, गूगल सर्च रिजल्ट के लिए एक फैक्ट चेकिंग सिस्टम चालू करने जा रहा है, जो इनकी प्रमाणिकता को जांचेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह सिस्टम गूगल सर्च रिजल्ट की क्वालिटी और इससे मिलने वाली जानकारी को भी बढ़ाएगा। हालांकि इसमें ब्रेकिंग न्यूज के लिए फैक्ट चेक करना मुश्किल होगा। इस स्थिति में वह यूजर को वॉर्निंग देगा कि यह जानकारी नई है इसलिए इसकी सत्यता जांचना मुश्किल है। साथ में वह यूजर को इंडिकेशन देगा कि फैक्ट-चेकिंग ऐल्गरिधम को सर्च रिजल्ट की प्रमाणिकता स्थापित करने के लिए और समय चाहिए।
गूगल का यह नया फीचर अमरीका में शुरू किया जा रहा है। वहीं कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए गूगल ने अपने सिस्टम में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। इन बदलावों के जरिए यह पता चल जाएगा कि कौन सा टॉपिक तेजी से बदल रहा है और उसमें कई भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी अब तक शामिल नहीं है। इसके अलावा गूगल अपने सर्च रिजल्ट पेज से गलत जानकारी को हटाने की कोशिश कर रहा है। इस फीचर की टेस्टिंग पिछले हफ्ते से शुरू हो चुकी है।