क्या है यह फीचर? इस फीचर से यूज़र्स अपने डेस्कटॉप पर गूगल (Google) पर सर्च करते समय अपने स्क्रीन का डिस्प्ले डार्क मोड पर सेट कर पाएंगे। इसमें डार्क, लाइट और डिवाइस डिफॉल्ट के 3 ऑप्शन्स मिलेंगे। डिफॉल्ट सेटिंग से टाइम सेट करके डार्क और लाइट मोड को ऑटोमैटिक टर्न ऑन/ऑफ भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़े – Google Lens जल्द ही मिलेगा Chrome के डेस्कटॉप वर्ज़न पर भी कब से उपलब्ध? डार्क मोड फीचर यूज़र्स के लिए 9 सितम्बर 2021 से उपलब्ध होना शुरू हो चुका है और आने वाले हफ्तों में यह फीचर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
मोबाइल पर यह फीचर मई 2020 से है।
मोबाइल पर यह फीचर मई 2020 से है।
यह भी पढ़े – गूगल बंद करने जा रहा Google Book, जानिए यूजर्स को क्या होगा नुकसान डेस्कटॉप पर गूगल सर्च पर डार्क मोड को ऐक्टिवेट करने के स्टेप्स यह भी पढ़े – Google में आ रहा नया फीचर, सर्च रिज़ल्ट पर यूज़र्स को करेगा ‘अलर्ट’