टेक्नोलॉजी

Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशंस लीक; फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ आया सामने

Google Pixel 9a: इसे Pixel 9 सीरीज की तरह आइरिस, पोर्सिलेन और ओब्सीडियन जैसे कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। फीचर्स के लिहाज से इसमें, 6.82 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 05:33 pm

Rahul Yadav

Google Pixel 9a: गूगल पिक्सल के स्मार्टफोंस अपने प्रीमियम लुक और दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरे के लिए जाने जाते हैं। डिजाइन के मामले में ये फोन बिल्कुल अलग हैं, इन्हें दूर से ही पहचाना जा सकता है। अगर आप भी गूगल पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज को पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल ब्रांड एक नया पिक्सल फोन लाने जा रहा है।
गूगल इस साल भारत सहित ग्लोबल मार्केट में Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया था। जिसके बाद अब कंपनी इस सीरीज में एक नया पिक्सल स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। यह आने वाला फोन Google Pixel 9a होगा।
यह भी पढ़ें– OTT लवर्स के लिए तगड़ा है Jio का ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 2GB डेली डेटा के साथ मिलेगा फ्री Netflix

Google Pixel 9a Launch Timeline: कब होगा लॉन्च?

Google Pixel 9a के लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो इससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। खबरों के मुताबिक गूगल इसे अगले साल मई महीने में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग में काफी समय है। लेकिन इसका प्राइस, फीचर्स और कलर ऑप्शन की डिटेल्स सामने आ गई हैं।

Google Pixel 9a Price: कितनी होगी कीमत?

एंड्रॉयड हेडलाइन्स के अनुसार, इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ब्रांड के पिक्सल 8a की कीमत पर बाजार में लाया जा सकता है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 499 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 42000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसी प्राइस पॉइंट पर पिक्सल 8a को भी लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें– ठंड में दस्ताने पहन के भी चला पाएंगे फोन, बस बदल लें अपने फोन की ये सेटिंग

Google Pixel 9a Features: फीचर्स का भी हुआ खुलासा?

इसे Pixel 9 सीरीज की तरह आइरिस, पोर्सिलेन और ओब्सीडियन जैसे कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। फीचर्स के लिहाज से इसमें, 6.82 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 ऑफर किया जाएगा।
परफॉर्मेंस के लिहाज से Google Pixel 9a में Tensor G4 चिपसेट देखने को मिलेगी। इसमें 8GB तक की रैम और 128G/256GB स्टोरेज का विकल्प दिया जाएगा। इसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 13 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इसमें 5100mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 23W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ें– Airtel ने कराई अपने यूजर्स की मौज, 398 रुपये वाले इस रिचार्ज के साथ मिल रहा हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन

Hindi News / Technology / Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशंस लीक; फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ आया सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.