टेक्नोलॉजी

अब Google Maps से मिलेगी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी

कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। लोग ईलाज के लिए एक अस्पताल ये दूसरे अस्पताल में चक्कर काट रहे हैं। लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं और ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है।

May 12, 2021 / 12:25 pm

Mahendra Yadav

टेक दिग्गज कंपनी गूगल नए-नए फीचर्स पर काम करती रहती है। अब कोरोना की इस दूसरी लहर में लोगों की परेशानी को देखते हुए गूगल ने अपने गूगल मैप्स में एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। लोग ईलाज के लिए एक अस्पताल ये दूसरे अस्पताल में चक्कर काट रहे हैं। लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं और ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है। वहीं कई मरीजों को यह पता नहीं होता है कि कौन से अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध है। अब आपको गूगल मैप्स की सहायता से पता चल जाएगा कि कहां पर ये सुविधाएं उपलब्ध है।
नए फीचर पर टेस्टिंग
दिग्गज टेक गूगल ने कहा है कि वह चुनिंदा जगहों पर बेड और चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी देने के लिए गूगल मैप्स में एक नई सुविधा का परीक्षण कर रही है। इस फीचर के जािए लोग इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और दूसरों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। गूगल ने एक बयान में कहा कि कंपनी मैप्स में सवाल-जवाब का इस्तेमाल कर एक नए फीचर का परीक्षण कर रही है। इस सुविधा के जरिए लोग चुनिंदा जगहों पर बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में पूछ सकेंगे।
यह भी पढ़ें— WhatsApp के जरिए कैसे ढूंढे घर के नजदीक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर

इस तरह काम करेगा फीचर
गूगल मैप्स के इस नए फीचर में जब कोई यूजर किसी हॉस्पिटल या ऑक्सीजन सप्लाई वाली जगह पर होगा, तो गूगल मैप्स उस यूजर से बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता से जुड़े सवाल पूछेगा। इसके बाद उस यूजर द्वारा दी गई जानकारी का उपयोग दूसरे लोग कर पाएंगे और उन्हें उस अस्पताल या ऑक्सीजन सप्लायर के बारे में जानकारी मिल जाएगी। हालांकि इस जानकारी का इस्तेमाल करने से पहले उसे वेरिफाई करना जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें— Google पर सर्च न करें ये चीजें, पड़ सकते हैं बड़ी मुसीबत में, हो सकती है जेल!

तीन क्षेत्रों में काम कर रही गूगल
टेक दिग्गज गूगल ने कहा कि उसकी टीमें तीन क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ काम कर रही हैं। इनमें यह सुनिश्चित करना कि लोग सबसे नई और अधिकृत सूचना पाएं। दूसरा लोगों को सुरक्षा एवं टीकाकरण से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश मिले। साथ ही प्रभावित समुदायों, स्वास्थ्य अधिकारियों और दूसरे संगठनों के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध हो सके।

Hindi News / Technology / अब Google Maps से मिलेगी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.