यह भी पढ़े – अब कभी हैक नहीं होगा आपका Gmail, गूगल ला रहा नई सेफ्टी सर्विस क्या हैं Google Lens? गूगल लेंस एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से हम किसी फोटो में दिखने वाली किसी भी चीज़ की जानकारी ले सकते हैं। कई बार ऐसा होता हैं कि हम कहीं जा रहें होते हैं और रास्ते में हमें कुछ ऐसी चीज़ दिखती है जिसके बारे में हमें नहीं पता होता, ऐसे में हम अपने स्मार्टफोन से उसकी फोटो लेकर उसे स्कैन करके उसके बारे में पता लगा सकते हैं।
यह भी पढ़े – Google में आ रहा नया फीचर, सर्च रिजल्ट पर यूजर्स को करेगा ‘अलर्ट’ कैसे काम करता है Google Lens? यह भी पढ़े – गूगल मैसेज में आ रहा नया फीचर, अपने आप डिलीट हो जाएंगे OTP वाले मैसेज
Google Lens के अन्य उपयोग यह भी पढ़े – गूगल मैसेज ऐप पर पिन और टॉप लिस्ट फीचर भी