कंपनी ने जारी किए अपडेट
तकनीकी दिग्गज ने जीरो-डे की संवेदनशीलता को ठीक करने के लिए एंड्रॉइड ब्राउजर के लिए क्रोम के लिए सुरक्षा अपडेट जारी किए हैं। बता दें कि यह तीसरी बार है जब पिछले दो सप्ताहों में गूगल थ्रेट एनालिसिस ग्रूप (टीएजी) टीम द्वारा खोजे गए क्रोम जीरो-डे की पहचान की गई है। पहले दो पहचान किए गए जीरो-डे सिर्फ डेस्कटॉप संस्करणों के लिए क्रोम को प्रभावित करते थे।
तकनीकी दिग्गज ने जीरो-डे की संवेदनशीलता को ठीक करने के लिए एंड्रॉइड ब्राउजर के लिए क्रोम के लिए सुरक्षा अपडेट जारी किए हैं। बता दें कि यह तीसरी बार है जब पिछले दो सप्ताहों में गूगल थ्रेट एनालिसिस ग्रूप (टीएजी) टीम द्वारा खोजे गए क्रोम जीरो-डे की पहचान की गई है। पहले दो पहचान किए गए जीरो-डे सिर्फ डेस्कटॉप संस्करणों के लिए क्रोम को प्रभावित करते थे।
यह भी पढ़ें—हैकर्स ने रची बड़ी साजिश, 100 हाई प्रोफाइल लोगों पर साइबर अटैक, माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसे किया नाकाम पिछले दो से अलग है यह जीरो—डे
तीसरा जीरो-डे बाकी दो से अलग हैं। फिलहाल गूगल ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या सभी जीरो-डे का उपयोग एक ही हैकिंग समूह द्वारा किया गया है, या अलग-अलग। गूगल प्रोजेक्ट जीरो के तकनीकी प्रमुख बेन हॉक्स के अनुसार, 10 नवंबर को जीरो-डे के पैच होने की उम्मीद है।
तीसरा जीरो-डे बाकी दो से अलग हैं। फिलहाल गूगल ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या सभी जीरो-डे का उपयोग एक ही हैकिंग समूह द्वारा किया गया है, या अलग-अलग। गूगल प्रोजेक्ट जीरो के तकनीकी प्रमुख बेन हॉक्स के अनुसार, 10 नवंबर को जीरो-डे के पैच होने की उम्मीद है।
पहले डेस्कटॉप के लिए जारी किए थे अपडेट
बता दें कि हाल ही Google Chrome ब्राउजर के डेस्कटॉप वर्जन में कुछ खामियों का पता चला था। कंपनी ने Google Blog Post के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। इन खामियों की वजह से हैकर्स इस ब्राउजर को आसानी से निशाना बना सकते हैं। हैकिंग से बचने के लिए Google ने Chrome Windows, Mac और Linux कंप्यूटर्स के लिए सिक्योरिटी पैच जारी किया गया।
बता दें कि हाल ही Google Chrome ब्राउजर के डेस्कटॉप वर्जन में कुछ खामियों का पता चला था। कंपनी ने Google Blog Post के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। इन खामियों की वजह से हैकर्स इस ब्राउजर को आसानी से निशाना बना सकते हैं। हैकिंग से बचने के लिए Google ने Chrome Windows, Mac और Linux कंप्यूटर्स के लिए सिक्योरिटी पैच जारी किया गया।
यह भी पढ़ें—Google से कस्टमर केयर का नंबर निकालना पड़ सकता है भारी, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट डेस्कटॉप के लिए ये अपडेट किए थे जारी
Googel ने हैकिंग से बचाने के लिए Windows, MaC और Linux यूजर्स के लिए Chrome का अपडेटेड वर्जन 86.0.4240.111 जारी किया। पिछले सप्ताह तक सभी को यह अपडेट नहीं मिला था। कंपनी का कहना था कि जिनको यह अपडेट मिल गए हैं, वे तुरंत अपडेट कर लें। साथ ही कंपनी ने कहा था कि जिन यूजर्स को अपडेट नहीं मिला, उन्हें जल्द ही अपडेट उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Googel ने हैकिंग से बचाने के लिए Windows, MaC और Linux यूजर्स के लिए Chrome का अपडेटेड वर्जन 86.0.4240.111 जारी किया। पिछले सप्ताह तक सभी को यह अपडेट नहीं मिला था। कंपनी का कहना था कि जिनको यह अपडेट मिल गए हैं, वे तुरंत अपडेट कर लें। साथ ही कंपनी ने कहा था कि जिन यूजर्स को अपडेट नहीं मिला, उन्हें जल्द ही अपडेट उपलब्ध करा दिया जाएगा।