टेक्नोलॉजी

अब Telegram पर एलन मस्क के Grok AI की होगी एंट्री, जानिए कैसे कर पाएंगे यूज

Telegram and Grok AI का कॉम्बिनेशन दिखने वाला है। अब टेलीग्राम यूजर्स एलन मस्क के ग्रोक का यूज कर पाएंगे।

2 min read
Mar 28, 2025
ग्रोक एआई और टेलीग्राम को लेकर AI से बनाई गई प्रतीकात्मक फोटो

Grok AI On Telegram: अगर आप टेलीग्राम यूज करते हैं तो आपके लिए ये खुशखबरी है। अब आप एलन मस्क के मजेदार एआई ग्रोक का इस्तेमाल टेलीग्राम (Telegram) पर कर पाएंगे। इसके लिए टेलीग्राम और ग्रोक (Telegram and Grok AI) के बीच बात पक्की हो चुकी है। जो मजा एक्स यूजर ने लिए हैं वही आनंद टेलीग्राम यूजर्स को आने वाली है।

Grok AI और Telegram की डील पक्की

ग्रोक एआई और टेलीग्राम के बीच डील की जानकारी खुद ग्रोक ने एक्स पर दी। इसके बाद ग्रोक एआई और टेलीग्राम की बात पूरी तरह कंफर्म हो गई।जान लें, इसको लेकर संभावना जताई जा रही थी कि क्योंकि, धीरे-धीरे इंस्टेंट मैसेजिंग एप पर एआई दिख रहे थे। जैसे, WhatsApp पर एआई की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में टेलीग्राम इस मामले में पिछड़ रहा था। लेकिन अब ग्रोक के आने से ये कमी पूरी होती दिख रही है।

इस तरह से टेलीग्राम यूजर्स को एआई यूज करने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। अब वो टेलीग्राम पर ग्रोक के साथ चैट कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसके लिए आपको पैसे देने होंगे क्योंकि, ये टेलीग्राम पर फ्री में नहीं मिलने वाला है।

ये टेलीग्राम यूजर कर पाएंगे Grok का यूज

जानकारी के मुताबिक, Grok AI अब सिर्फ टेलीग्राम प्रीमियम और एक्स प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसका इस्तेमाल मुफ्त में नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके बाद ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आप प्रीमियन यूजर हैं तो इसको सर्च बार में जाकर खोजें और उसके बाद चैट कर सकते हैं। प्रीमियम होने के कारण यहां पर आपको कई और फीचर्स भी मिल सकते हैं।

ग्रोक एआई पहले से अधिक मजबूत

Grok AI के लॉन्च के बाद टीम की ओर से कई बातों को लेकर दावा किया गया। ग्रोक एआई (Grok AI) पहले से 10 गुना ज्यादा सक्षम हो चुका है। इसको लेकर मिले फीडबैक के बाद कई तरह के बदलाव किए गए हैं। ग्रोक का नया मॉडल तर्क करने, गहरे शोध करने और क्र‍िएट‍िव कार्यों को बेहतर तरीके से संभाल सकता है।

भारत सरकार ने ग्रोक को थमाया नोटिस

जान लें, जब ग्रोक एआई भारत में लॉन्च किया गया तो यहां पर एक्स यूजर्स ने इसका जमकर इस्तेमाल किया। इस कारण कई दिनों से ये ट्रेंड में बना रहा। साथ ही इसको लेकर खबरें भी खूब बनीं। इसकी आपत्तिजनक भाषा व मजेदार जवाब ने यूजर्स का ध्यान खींचा। लेकिन, सरकार ने इसकी भाषा को लेकर जवाब मांगा है। इसको लेकर अभी तक जवाब नहीं मिला है। कहीं ऐसी मुसीबत टेलीग्राम पर ना खड़ी हो जाए। क्योंकि, भारत में टेलीग्राम यूजर्स की संख्या काफी है।

Published on:
28 Mar 2025 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर