टेक्नोलॉजी

अब फेसबुक स्थानीय मौसम और हालातों की जानकारी भी देगा

अब फेसबुक स्थानीय मौसम और हालातों की जानकारी भी देगा
-यूजर का भरोसा जीतने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपातकालीन सूचनाएं और मौसम एलर्ट सीधे आपकी स्क्रीन पर भेजेगा

Sep 07, 2019 / 07:45 pm

Mohmad Imran

अब फेसबुक स्थानीय मौसम और हालातों की जानकारी भी देगा

सोशल मीडिया पर फोटो, कमेंट्स और बे्रकिंग्स अपलोड करना हम सभी का रुटीन बन गया है। किस फोटो पर कितने लाइक्स आए, कमेंट्स को कितने लोगों ने शेयर किया या वीडियो को कितने लोगों ने देखा यह जानने के लिए हम बार-बार अपना सेलफोन देखते हैं। लेकिन अब अगर आपका स्मार्टफोन किसी पोप-अप या नोटिफिकेशन की सूचना दे तो जरूरी नहीं कि यह आपकी फे्रंडलिस्ट की ओर से हो। फेसबुक भी आपको खराब मौसम, ट्रैफिक जाम, आपराधिक घटनाएं और आपातकालीन परिस्थितियों के बारे में अलर्ट्स भेजने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, अपनी छवि को ज्यादा विश्वसनीय बनाने के लिए फेसबुक अब अपने यूजर को खराब मौसम और आपातकालीन घटानाओं के विषय में एलर्ट भेजा करेगा।
फेसबुक भीषण गर्मी, खराब मौसम, बर्फबारी, बाधित यातायात, आपराधिक घटनाओं, बम की अफवाह या दुर्घटना, आतंकी हमला, लापता व्यक्ति और अन्य आपातकालीन सूचनाओं के अलर्ट शामिल हैं। कंपनी का इसका उद्देश्य अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखना और लगातार अपडेट्स देते रहना है। कंपनी इन सभी स्थाानीय अलट्र्स को 350 से भी ज्यादा सर्विस प्रोवाइडर भागीदारों के साथ परख चुकी है और आने वाले कुछ महीनों में इसे पूरे अमरीका में शुरू करने पर विचार कर रही है। इसके बाद कंपनी इस सेवा को भारत, चीन और ऑस्ट्रेलिया जैसे बउ़ें देशों में भी शुरू करना चाहता है। कंपनी का मानना है कि यूजर इस तरह की जानकारी को हाथों-हाथ लेते हैं।
2000 लोगों पर किया सर्वे
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इस सेवा को शुरू करने के लिए २००० से ज्यादा यूजर पर सर्वे किया है। सर्वे में सामने आया कि फेसबुक की ओर से अलर्ट मैसेज भेजने पर 73 फीसदी उपयोगकर्ताओं ने कहा कि इसमें ऐसी जानकारी थी जो उन्हें अभी तक मालूम नहीं थी। वहीं 43 फीसदी ने भेजे गए अलर्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए कार्रवाई की। इन 2 हजार यूजर में 80 फीसदी ऐसे उपयोगकर्ता भी थे जिन्होंने स्वीकार किया कि कंपनी की ओर से भेजे गए ये अलट्र्स किसी न किसी स्तर पर काम के थे। इस सेवा का परीक्षण 2017 से किया जा रहा है। यूजर को अत्यधिक ‘अलर्ट फटीग’ से बचाने के लिए कंपनी यह सीमा भी तय कर रही है कि एक दिन में वे सूजर को कितने अलर्ट्स भेजेगी। अपने फेसबुक पेज से अलर्ट्स पाने के लिए यूजर को फेसबुक के ‘इमरजेंसी मैनेजमेंट’ या स्थानीय ‘फस्र्ट रेस्पॉन्डर’ एजेंसी को फॉलो करना होगा। कंपनी इस सेवा के लिए जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर ‘न्यूजटैब’ भी उपलब्ध करवाएगी। इसमें उन सभी हालिया घटनाओं और सूचनाओं की सूची होगी जो यूजर के लिए जानना जरूरी हो। इन्हें विशेष रूप से जर्नलिस्ट तैयार करेंगे।

Hindi News / Technology / अब फेसबुक स्थानीय मौसम और हालातों की जानकारी भी देगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.