टेक्नोलॉजी

Elon Musk ने कहा कि WhatsApp पर नहीं कर सकते भरोसा, वॉट्सऐप ने दिया जवाब

Elon Musk Takes A Dig At WhatsApp: एलन मस्क ने हाल ही में मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर निशाना साधते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

May 10, 2023 / 06:02 pm

Tanay Mishra

Elon Musk takes a dig at WhatsApp

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर ही बयानबाजी से पीछे नहीं हटते। समय-समय पर एलन उन चीज़ों या लोगों के बारे में बयानबाजी करते रहते हैं जिन्हें वह पसंद नहीं करते। टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन ने पिछले साल 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर (Twitter) भी खरीद लिया था। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटी भी बढ़ गई। एलन अक्सर ही ट्विटर पर उन चीज़ों या लोगों पर निशाना साधते हैं जिन्हें वह पसंद नहीं करते। हाल ही में एलन ने वॉट्सऐप (WhatsApp) पर निशाना साधा।


वॉट्सऐप पर नहीं कर सकते भरोसा

वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं। पर एलन इसे पसंद नहीं करते। हाल ही में एलन ने वॉट्सऐप पर निशाना साधा। ट्विटर पर एक यूज़र, जो ट्विटर इंजीनियर है, ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि जब वह सो रहा था तब से वॉट्सऐप बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है और उसके उठने के बाद भी वॉट्सऐप माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है। यूज़र ने इस पर सवाल उठाया। एलन ने इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, “वॉट्सऐप पर भरोसा नहीं कर सकते।”

https://twitter.com/elonmusk/status/1655967673107337216?ref_src=twsrc%5Etfw


वॉट्सऐप ने दिया जवाब

वॉट्सऐप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जवाब देते हुए कहा कि वो 24 घंटे तक उस ट्विटर इंजीनियर के संपर्क में रहे जिसे अपने पिक्सेल (Pixel) स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप में समस्या आ रही थी। वॉट्सऐप के बताया कि यूज़र के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बग की वजह से गलत प्राइवेसी डैशबोर्ड में गलत इन्फॉर्मेशन आ रही थी जिसके लिए उन्होंने गूगल से भी बात की और इस मामले की जांच करने के लिए कहा। गूगल ही पिक्सेल स्मार्टफोन बनाता है।

वॉट्सऐप ने यह भी साफ किया कि यूज़र्स का अपनी माइक सेटिंग पर पूरा कंट्रोल होता है। यूज़र की परमिशन मिलने के बाद वॉट्सऐप माइक को सिर्फ तभी एक्सेस करता है जब कोई यूज़र कॉल कर रहा होता है या वॉइस नोट या वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है। और तब भी ये कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होते हैं। इसलिए वॉट्सऐप उन्हें सुन नहीं सकता है।

https://twitter.com/WhatsApp/status/1655989766431862785?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/WhatsApp/status/1655989768097005568?ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें

अनचाहे कॉल्स और एसएमएस से अब मिलेगा छुटकारा, TRAI का बड़ा कदम



Hindi News / Technology / Elon Musk ने कहा कि WhatsApp पर नहीं कर सकते भरोसा, वॉट्सऐप ने दिया जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.