वॉट्सऐप पर नहीं कर सकते भरोसा
वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं। पर एलन इसे पसंद नहीं करते। हाल ही में एलन ने वॉट्सऐप पर निशाना साधा। ट्विटर पर एक यूज़र, जो ट्विटर इंजीनियर है, ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि जब वह सो रहा था तब से वॉट्सऐप बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है और उसके उठने के बाद भी वॉट्सऐप माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है। यूज़र ने इस पर सवाल उठाया। एलन ने इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, “वॉट्सऐप पर भरोसा नहीं कर सकते।”
वॉट्सऐप ने दिया जवाब
वॉट्सऐप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जवाब देते हुए कहा कि वो 24 घंटे तक उस ट्विटर इंजीनियर के संपर्क में रहे जिसे अपने पिक्सेल (Pixel) स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप में समस्या आ रही थी। वॉट्सऐप के बताया कि यूज़र के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बग की वजह से गलत प्राइवेसी डैशबोर्ड में गलत इन्फॉर्मेशन आ रही थी जिसके लिए उन्होंने गूगल से भी बात की और इस मामले की जांच करने के लिए कहा। गूगल ही पिक्सेल स्मार्टफोन बनाता है।
वॉट्सऐप ने यह भी साफ किया कि यूज़र्स का अपनी माइक सेटिंग पर पूरा कंट्रोल होता है। यूज़र की परमिशन मिलने के बाद वॉट्सऐप माइक को सिर्फ तभी एक्सेस करता है जब कोई यूज़र कॉल कर रहा होता है या वॉइस नोट या वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है। और तब भी ये कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होते हैं। इसलिए वॉट्सऐप उन्हें सुन नहीं सकता है।