हम फोन में कई तरह की एप्लीकेशन यूज करते हैं। इससे कैशे (Cache data) भी बनता है। ज्यादा कैशे फाइल बन जाने से स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड और फोन का प्रोसेसर दोनों ही धीमे हो जाते हैं। ऐसे में फोन से उन सारी चीजों को डिलीट कर दें, जिनकी जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा फोन की सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे कैश डाटा (Cache data) का विकल्प आता है, उसे भी साफ कर दें। यह काम हफ्ते में एक से दो बार करते रहें।
ज्यादातर स्मार्टफोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प होता है। स्मार्टफोन में विकल्प होता है कि आप जो चीज डाउनलोड कर रहे हैं, उसे इंटरनल मेमोरी में स्टोर करना चाहते हैं या माइक्रोएसडी कार्ड में। ध्यान रहे कि आपके फोन की इंटरनल मेमोरी में स्पेस होना चाहिए। ऐसे में अगर आपके फोन में कई सारी एप्स हैं और तो उनमें से कुछ को एक्सटर्नल मेमोरी यानि आपके मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर दें।
कई बार हम मोबाइल में बहुत सारे एप्स खोल लेते हैं और उन्हें बंद करने के बाद भी वे एप्स बैकग्राउंड में रैम का इस्तेमाल करते हैं। इससे फोन हैंग हो सकता है। ऐसे में आप फोन सेटिंग में जाएं। यहां एप्स के विकल्प पर क्लिक करें। यहां फोन की मेमोरी, एसडी कार्ड में सेव एप अलग-अलग दिखाई देंगे। स्क्रीन को स्वाइप करने पर बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स की जानकारी मिलेगी। अगर आपका फोन हैंग होता है तो गैर जरूरी एप्स को हटा दें। इन एप पर टैप करने के बाद फोर्स स्टॉप के विकल्प पर क्लिक कर दें।
कंपनियां ब्राउजर में अपडेट का विकल्प देती हैं। पुराने ब्राउजर की वजह से भी कई बार फोन स्लो हो जाता है। जब आप ब्राउजर को अपडेट करेंगे तो फोन की छोटी—छोटी कमियां अपने आप ही दूर हो जाएंगी। बता दें कि ब्राउजर में भी कैशे आइटम जमा होते रहते हैं। ऐसे में ब्राउजर की सेटिंग में जाकर कैशे और इंटरनेट सर्फिंग हिस्ट्री को समय-समय पर डिलीट करते रहें।