आधार कार्ड असली है या नकली..कैसे करें पहचान?
आधार कार्ड असली है, या नकली, इसकी पहचान भी की जा सकती है। इससे लोगों की वास्तविकता की पहचान की जा सकती है। यह पहचान बहुत ही आसान तरीके से और आसान स्टेप्स में की जा सकती हैं। आइए जानते हैं इसकी आसान स्टेप्स।
1. सबसे पहले resident.uidai.gov.in/verify लिंक को ओपन करें।
2. इसके बाद स्क्रीन पर आधार कार्ड नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा। इसमें 12 अंक का आधार कार्ड नंबर एंटर करें।
3. अगर आधार कार्ड नंबर सही होगा तो स्क्रीन पर उसके बारे में डिटेल्स आ जाएगी। आधार कार्ड नंबर गलत होने पर स्क्रीन पर Error आ जाएगा।