टेक्नोलॉजी

किरायेदार का आधार कार्ड असली है या नकली, आसान स्टेप्स में ऐसे करें पहचान

Aadhaar Card Identification: आधार कार्ड के असली या नकली होने की पहचान आसानी से की जा सकती है। कैसे? आइए जानते हैं।

Dec 15, 2022 / 06:36 pm

Tanay Mishra

Aadhaar Card

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत (India) में सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। आधार कार्ड की ज़रूरत हमें कई कामों के लिए पड़ती है। सरकारी कामों में तो आधार कार्ड और भी ज़रूरी होता है। देश की कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती हैं। आधार कार्ड की कई जगह, चाहे वह सरकारी हो, या गैर-सरकारी, ज़रुरत पड़ ही जाती है। लोग अपने घर किरायेदार को रखने तक के लिए उससे पहचान के लिए उसके आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेते हैं। आधार कार्ड में लोगों की पहचान करने के लिए ज़रूरी जानकारी होती है। पर कई बार लोग अपने आधार कार्ड की गलत जानकारी भी दे देते हैं।


आधार कार्ड असली है या नकली..कैसे करें पहचान?

आधार कार्ड असली है, या नकली, इसकी पहचान भी की जा सकती है। इससे लोगों की वास्तविकता की पहचान की जा सकती है। यह पहचान बहुत ही आसान तरीके से और आसान स्टेप्स में की जा सकती हैं। आइए जानते हैं इसकी आसान स्टेप्स।

1. सबसे पहले resident.uidai.gov.in/verify लिंक को ओपन करें।
2. इसके बाद स्क्रीन पर आधार कार्ड नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा। इसमें 12 अंक का आधार कार्ड नंबर एंटर करें।
3. अगर आधार कार्ड नंबर सही होगा तो स्क्रीन पर उसके बारे में डिटेल्स आ जाएगी। आधार कार्ड नंबर गलत होने पर स्क्रीन पर Error आ जाएगा।


यह भी पढ़ें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिलाया भरोसा, सरकार दिलाएगी महंगाई से राहत

संबंधित विषय:

Hindi News / Technology / किरायेदार का आधार कार्ड असली है या नकली, आसान स्टेप्स में ऐसे करें पहचान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.