टेक्नोलॉजी

आधार कार्ड की खराब फोटो से हैं परेशान? आसान स्टेप्स में करें चेंज

Aadhaar Card Photo Change: आधार कार्ड में अपनी खराब फोटो आसानी से चेंज की जा सकती है। कैसे? आइए जानते हैं।

Dec 19, 2022 / 02:28 pm

Tanay Mishra

Aadhaar Card

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में ही नहीं, पिछले कुछ सालों से ही भारत (India) में सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। कई ज़रूरी कामों के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है, चाहे सरकारी काम हो या प्राइवेट। देश और राज्य की कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड ज़रूरी होता है। वहीँ अलग-अलग जगह पहचान के लिए भी आधार कार्ड काम में आने वाला डॉक्यूमेंट होता है। पर सालों पहले बने आधार कार्डों के बारे में एक बात कई लोगों को आज भी पसंद नहीं है।


आधार कार्ड की कौनसी है वो बात जो लोगों को नहीं है पसंद?

सालों पहले बने आधार कार्डों की जो बात आज भी कई लोगों को पसंद नहीं आती है वो है इसमें लगी उनकी फोटो। पहले बनने वाले आधार कार्डों में इस्तेमाल होने वाली फोटो की क्वालिटी काफी खराब आती थी, जिससे लोग उस समय ही नहीं, आज भी परेशान होते हैं।



परेशानी का समाधान

आधार कार्ड में लगी अपनी फोटो की परेशानी का भी एक समाधान है। आप आसानी से आधार कार्ड में अपनी फोटो को चेंज कर सकते हैं। इस प्रोसेस को आसान स्टेप्स में पूरा किया जा सकता है। आइए जानते है आधार कार्ड की फोटो को चेंज करने की प्रोसेस और वो भी आसान स्टेप्स में।

1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाए।
2. अब आधार कार्ड के सेक्शन में जाकर आधार एनरोलमेंट फॉर्म अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म को डाउनलोड करें।
3. इसके बाद इस फॉर्म को भर कर अपनी एक फोटो के साथ परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर में जमा कराए और इसके साथ ही अपनी बायोमैट्रिक डिटेल्स भी एंटर करें।
4. इस प्रोसेस के बाद इसके लिए 100 रुपये फीस जमा कराए, जिसके बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिल जाएगी। इस स्लिप में एक URL दिया जाता है।
5. दिए गए URL का इस्तेमाल करके UIDAI की वेबसाइट पर अपडेट देखें जा सकते हैं और इसके बाद आपके आधार कार्ड की फोटो चेंज हो जाती है।

यह भी पढ़ें

किरायेदार का आधार कार्ड असली है या नकली, आसान स्टेप्स में ऐसे करें पहचान

संबंधित विषय:

Hindi News / Technology / आधार कार्ड की खराब फोटो से हैं परेशान? आसान स्टेप्स में करें चेंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.