टेक्नोलॉजी

हैकिंग और ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो तुरंत अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में करें ये बदलाव

कई बार हैकर्स लोगों के डिवाइस को हैक कर लेते हैं और उसमें से डेटा चुरा लेते हैं।
अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर आप हैकिंग और फ्रॉड से बच सकते हैं।

Feb 02, 2021 / 07:54 pm

Mahendra Yadav

टेक्नोलॉजी के साथ साइबर क्राइम (Cyber Crime)और ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं। आजकल लोग स्मार्टफोन में अपना जरूरी डेटा रखते हैं। डिजिटल लेन—देन और ऑनलाइन बैंकिंग भी स्मार्टफोन के जरिए ही करते हैं। कई बार हैकर्स लोगों के डिवाइस को हैक कर लेते हैं और उसमें से डेटा चुरा लेते हैं। ऐसे में कई बार वे ये जानकारियां जुटाकर उनके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा लेते हैं। ऐसे में अपने स्मार्टफोन को सिक्योर रखना जरूरी है,जिससे कि आप साइबर फ्रॉड से बच सकें। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे। जानते हैं उनके बारे में।
टर्न ऑफ रखें लोकेशन सर्विस
सभी फोन में लोकेशन सर्विस का विकल्प आता है। ज्यादातर लोगों के स्मार्टफोन में यह सर्विस हमेशा ऑन रहती है। प्राइवेसी के लिए अपने फोन में लोकेशन को टर्न ऑफ कर देना चाहिए। बता दें कि ज्यादातर ऐप्स लोकेशन ऑन करने के लिए कहती हैं। अगर आप लोकेशन ऑफ कर देंगे तो ये ऐप्स आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएंगी।
कहीं भी लॉगिन करने से बचें
बहुत सारी ऐप्स या वेबसाइट ऐसी होती हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और ट्विटर के जरिए लॉगिन करने का ऑप्शन देते हैं। ऐसा करना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है। कई ऐप्स इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आपकी पर्सनल जानकारी चोरी कर सकते हैं। अगर कोई ऐप या वेबसाइट ऐसा करने के लिए कहे तो उससे बचना चाहिए। कई गेमिंग ऐप्स भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जानकारी मांगते हैं, जिसे देने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें—इन आसान टिप्स से Youtube के वीडियोज को मोबाइल में कर सकते हैं डाउनलोड

सेंसेटिव कंटेंट को करें हाइड
जब हमारा फोन लॉक होता है तो लॉक स्क्रीन पर भी हम नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इनमें कई बार सेंसेटिव कंटेंट भी आ जाते हैं। ऐसे में फोन लॉक होने के बाद भी कोई दूसरा व्यक्ति नोटिफिकेशन में उस कंटेंट को देख सकता है। ऐसे में सेंसेटिव कंटेंट को हाइड करके रखें। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर नोटीफिकेशन पर टैप करना होगा। इसके बाद आप कॉग आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद लॉक स्क्रीन पर टैप करना होगा। इस तरह आप सेंसिटिव नोटीफिकेसन को छुपा सकते हैं।
यह भी पढ़ें—अब फोन में SMS भी कर सकेंगे शेड्यूल, जानिए Google के इस नए फीचर के बारे में

पर्सनलायज ऐड से बचे
गूगल हमारी एक्टिविटीज को ट्रैक करता है और आपको पर्सनलाइज्ड ऐड्स दिखाता है। ऐसे में आप फोन की सेटिंग में जाकर गूगल ऐड में जाकर Enable Opt out of Ads Personalization पर क्लिक करके उसे बंद कर दें । इस तरह से आप पर्सनलायज ऐड से बच सकते हैं।

Hindi News / Technology / हैकिंग और ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो तुरंत अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में करें ये बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.